यूनियन चुनाव में BMS और मजबूत, इंटक से खफा होकर सीनियर नेता रवि के साथ 68 पूर्व इंटक पदाधिकारी BMS में शामिल

0
108

30 जुलाई 2019 भिलाई। बीएसपी यूनियन चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। इस बार भारतीय मजदूर संघ वन-टू-वन की लड़ाई में दिख रहा है। इस बार भी बीएमएस के साथ श्रीराम जन्मोत्सव समिति है। समिति के चुनाव में सक्रिय होते ही बाकी यूनियनों की मुश्किलें बढ़ गई है। एक दिन पहले ही श्रीराम जन्मोत्सव समिति और भारतीय मजदूर संघ का सम्मेलन गणेश पंडाल सेक्टर 2 में हुआ। बीएमएस की ओर से दिनेश पांडेय ने आईडी एक्ट के तहत बीएसपी में होने वाले चुनाव के लिए यूनियन को समर्थन देने का अनुरोध किया।

जिसे स्वीकार करते हुए श्रीराम जन्मोत्सव समिति कि ओर से अध्यक्ष रमेश माने ने पूर्ण सहयोग व समर्थन देने का वादा किया। इस अवसर पर यूथ विंग अध्यक्ष मनीष पांडेय ने कहा, अब राष्ट्रवादी विचारधारा का उदय हो गया है। इस अवसर पर रवि सिंह के नेतृ्त्व मे 68 पूर्व इंटक के नेता बीएमएस में प्रवेश किए। बीएमएस के कार्यवाहक अध्यक्ष एसएम पांडेय ने सभी नेताओं का स्वागत किया। रेल्ली समाज की ओर से 32 कर्मचारियों ने बीएमएस में प्रवेश किया।

प्रचार सामाग्री का किया वितरण

  • भिलाई इस्पात संयंत्र में होने वाले यूनियन चुनाव के तत्वाधान में सोमवार को श्रीराम जन्मोत्सव समिति की आवश्यक बैठक सेक्टर 1 में आयोजित की गई। जिसमें सभी प्रखण्डों के पदाधिकारियों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। साथ प्रत्येक प्रखण्ड के कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र के ऐसे नागरिकों जो संयंत्र में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष से जुड़े हों उनसे बीएमएस को समर्थन देने की अपील करने के निर्देश दिये गये।
  • बैठक को संबोधित करते हुए समिति के प्रांतीय महामंत्री बुद्धन सिंह ठाकुर ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ देश का सबसे बड़ा मजदूर संघ है जिनसे राष्ट्रहित और श्रमिक हित में कई कल्याणकारी कार्य किये हैं।
  • राउरकेला स्टील प्लांट में प्रतिनिधित्व करते हुए वहां की कई लंबित मांगों को यूनियन द्वारा पूरा किया गया है।
  • इसी तर्ज में भिलाई इस्पात संयंत्र में भी इन्हें मौका मिलना चाहिए ताकि श्रमिक हित की लंबित मांगें यहां भी पूर्ण हो सके।
  • श्री ठाकुर ने कहा कि इसके लिए हम सभी रामभक्तों को भारतीय मजदूर संघ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना होगा।
  • हम सभी को यह प्रयास करना होगा कि भारतीय मजदूर संघ द्वारा किये गये कार्यों को संयंत्र से जुड़े हर एक व्यक्ति तक पहुंचाया जाए।
  • इसके लिए सभी प्रखण्ड के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के नागरिकों जो या तो संयंत्रकर्मी हैं या जिनके रिश्तेदार संयंत्र में कार्यरत हों उनसे जनसपंर्क कर भारतीय मजदूर संघ के पक्ष में समर्थन देने की अपील की जाए।
  • कार्यक्रम में मुख्य रूप से बसंत प्रधान, चन्ना केशवलू, गार्गीशंकर मिश्रा, अमृत देवांगन, दिलीप केशरवानी, मोहन तिवारी, पप्पू तिवारी, हलधर साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here