विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज 9 को छुरा से गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के थीम पर होगा

0
148


(परमेश्वर कुमार साहू छुरा गरियाबंद)
7 अक्टूबर 2019 गरियाबंद। राज्य शासन के गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के थीम पर आधारित विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज 9 नवम्बर को छुरा से होगा। ज्ञात है कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग और जिला प्रशासन गरियाबंद के संयुक्त तत्वावधान में जिले के युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय युवा महोत्सव वर्ष 2019-20 का आयोजन 9 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक तीन स्तरों पर किया जाएगा।
जिला खेल अधिकारी श्री दीनु पटेल ने बताया कि विकासखण्ड छुरा में 9 नवम्बर को युवा महोत्सव कार्यक्रम स्थानीय सांस्कृतिक भवन प्रांगण छुरा से किया जाएगा। इसी तरह 13 नवम्बर को सामुदायिक भवन प्रांगण देवभोग, 15 नवम्बर को शासकीय हाईस्कूल प्रांगण देहारगुड़ा (मैनपुर), 14 नवम्बर को ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम (फिंगेश्वर) तथा 19 नवम्बर को संस्कृतिक रंगमंच भवन ग्राम सड़कपरसुली (गरियाबंद) विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जानकारी अनुसार युवा महोत्सव का आयोजन दो वर्गों में रखा गया है। पहला वर्ग 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग एवं दूसरा 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए रखा गया है। युवा उत्सव में लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी (हिन्दी, अंग्रेजी, छत्तीसगढ़ी) शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तानी शैली, शास्त्रीय गायन कर्नाटक शैली, सितार वादन (शास्त्रीय वादन), वीणा वादन (शास्त्रीय वादन), तबला वादन (शास्त्रीय वादन), मुदंगम वादन (शास्त्रीय वादन), हारमोनियम वादन (शास्त्रीय वादन), गिटार वादन (सुगम वादन), बांसुरी वादन (सुगम वादन), मणिपुरी नृत्य (शास्त्रीय नृत्य), कुचीपुड़ी नृत्य (शास्त्रीय नृत्य), ओड़िसी (शास्त्रीय नृत्य), भरतनाटृयम (शास्त्रीय नृत्य), कत्थक (शास्त्रीय नृत्य), वक्तृत्व कला (तात्कालिक भाषण) इन विधाओं पर जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके अलावा गेड़ी नाचा, सुआ, पंथी, करमा नाचा, राउत नाचा, डंडा नाचा, सरहुल, बस्तरिहा लोकनृत्य, राॅक बैंड, गेड़ी दौड़/चाल, पारम्परिक वेशभाूषा (विविध वेशभूषा), चित्रकला प्रतियोगिता(छ.ग. की लोक संस्कृति पर अधारित), फुड फेस्टीवल (छत्तीसगढ़ी व्यंजन पर आधारित), क्विज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता इत्यादि के प्रतिभागी सीधे राज्य स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे। राज्य स्तरीय युवा उत्सव प्रतियेगिता जनवरी माह में होना प्रस्तावित है। कलाकारों को अपने साथ स्वयं का वाद्ययंत्र, परिधान, वेशभूषा, श्रृंगार, आदि की व्यवस्था करनी होगी। प्रतिभागी दल स्वयं मंच व्यवस्था के अपने उपकरणों एवं साज-समान की सुरक्षा के प्रति उत्तरदायी होंगे। उन्हें प्रदर्शन के बाद ले जाने की जिम्मेदारी संबंधित की होगी। नृत्य, गायन एवं वादन विधा में इलेक्ट्राॅनिक वाद्य यंत्र जैसे सिंथेसाइजर आदि मान्य नहीं होंगे। श्री पटेल ने बताया कि युवा उत्सव का निःशुल्क पंजीयन प्रारंभ है। किसी भी विधा में शामिल होने वाले प्रतिभागी ब्लाॅक नोडल अधिकारी संजीव साहू मोबाईल नम्बर 8959886666 गरियाबंद, यशवंत बघेल मोबाईल नम्बर 8839499603 मैनपुर, रोमनलाल साहू मोबाईल नम्बर 9926643509 फिंगेश्वर, रेवेन्द्र दीक्षित मोबाईल नम्बर 9691463500 छुरा, दुर्गेश ताण्डिल्य मोबाईल नम्बर 7000844283 देवभोग तथा संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से एवं जिला खेल अधिकारी मोबाईल नम्बर 7067747300 गरियाबंद व, मोहित मोंगरे मोबाईल नम्बर -7898881002, नंदकिशोर बान्दे सहायक ग्रेड-03 मोबाईल नम्बर 6261590400 से सम्पर्क कर सकते है।