पीडीएस चावल की नहीं थम रही कालाबाजारी, कुम्हारी टोल प्लाजा से 50 बोरा चावल गाड़ी समेत जब्त

0
495

भिलाई। पीडीएस चावल की कालाबाजरी थम नहीं रही है। पुलिस ने कुम्हारी टोल प्लाजा के पास 50 बोरा चावल (करीब 25 क्विंटल) से लोड गाड़ी को पकड़ा है। पुलिस को चावल पीडीएस का होने का संदेह है। मंगलवार को पुलिस ने वाहन चालक खेमलाल वर्मा को हिरासत में लिया है। उसने चावल खुर्सीपार निवासी शिव शर्मा के घर से लाना बताया है। उसने चावल को मौली राइस मिल रायपुर ले जाने की बात कही लेकिन कोई कागजात पेश नहीं कर सका। पुलिस चावल मालिक की तलाश कर रही है। कुम्हारी टीआई आशीष यादव ने बताया कि टोल प्लाजा के पास वाहनों के चेकिंग की जा रही थी। उसी बीच तिरपाल से भरी मालवाहक पहुंची।

गाड़ी को चेक किया और तिरपाल के अंदर क्या है चालक खेमलाल वर्मा से पूछा। वह हड़बड़ा गया और चावल लोड बताया। तब आशंका हुई कि मामला पीडीएस चावल के परिवहन करने का है। तत्काल गाड़ी को थाना लाया गया। तिरपाल खोलने पर गाड़ी में सफेद बोरियों मे भरा चावल मिला। चालक और कंडेक्टर को हिरासत में लिया गया।

टीआई आशीष ने मामले में खाद्य विभाग को बुलाया । बार-बार फोन करने पर फूड इस्पेक्टर विवेक मिश्रा रात 8.30 बजे थाना पहुंचे। दुकान संचालक शिव शर्मा अपनी दुकान से बिल लेकर पहुंचा। उसकी एक भी बात नहीं सुनी गई। कुछ लोगों के फोन भी आए पर टीआई आशीष यादव ने किसी की नहीं सुनी। कार्रवाई करते हुए मामले को खाद्य विभाग को सौंप दिया। खाद्य निरीक्षक विवेक मिश्रा ने चावल की जांच की। संदिग्ध लगने पर तत्काल खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के क्वालिटी इंस्पेक्टर को बुलाया। उन्होंने कहा कि मामले जांच की जा रही है। क्वालिटी इंस्पेक्टर की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।