VIDEO: भाजपा की प्रेस कांफ्रेंस में जमकर हुआ बवाल, पत्रकारों के सवाल पर जब भड़के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, कहा- ‘आप कांग्रेस के लोग हैं क्या’, जाने क्या है पूरा मामला, देखे वीडियो…

0
72

24 जनवरी 2019, रायपुर। राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी अनिल जैन और पत्रकार के बीच बात-विवाद की स्थिति बन गई। प्रेस वार्ता में पत्रकार लगातार पूर्व राज्य सरकार और वर्तमान केंद्र सरकार के बारे में सवाल-जवाब कर रहे थे। पत्रकार से पूछे सवाल पर प्रभारी अनिल जैन ने पत्रकार से पूछ लिया – क्या आप कांग्रेसी हैं। अनिल जैन के इतना बोलते ही वहां मौजूद पत्रकार नाराज हो गए और विवाद की स्थिति बन गई। अनिल जैन के इतना बोलने पर पत्रकारों ने एक साथ जवाब देना शुरू कर दिया और जिस पत्रकार ने ये सवाल किया था वो काफी देर तक बोलता रहा।

बता दें आज दोपहर एकात्मक परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उस वक्त वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। अनिल जैन से जब पूछा गया आप प्रदेश प्रभारी है। क्या आप हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हैं? क्या आप अपने पद से इस्तीफा देंगे?

इसके जवाब में अनिल जैन ने कहा- “क्या आप कांग्रेसी हैं ?…प्रभारी के नाते हार की जिम्मेदारी मेरी है, लेकिन पद पर मुझे बने रहना है कि नहीं, ये पत्रकार तय नहीं करेंगे, मेरी पार्टी तय करेगी, मेरी पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे निभा रहा हूं”

-इतना सुनते ही पत्रकार नाराज हो गए कांफ्रेंस में हंगामा शुरू हो गया ।

-उनके इस अंदाज पर पत्रकार वार्ता में मौजूद पत्रकारों ने गहरी नाराजगी जताते हुए अनिल जैन से खेद जताने की बात कही।

-जिसके बाद कुछ पत्रकारों ने पत्रकारवार्ता का​ बहिष्कार कर दिया।

-पत्रकारा वार्ता के दौरान अनिल जैन एग्रेसिव मुद्रा में नजर आए।

-इस दौरान अनिल जैन के साथ प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक और प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here