मरवाही उपचुनाव के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत.. शीर्ष नेताओं ने डाला डेरा.. जोगी परिवार पर हुए अन्याय को दे रहे हैं हवा.. कांग्रेस ने मांगे 15 साल के हिसाब..

0
74

पेंड्रा। उपचुनाव को लेकर भाजपा के आला नेताओं ने मरवाही में डेरा डाल दिया है, यहां कद्दावर आदिवासी नेता नंदकुमार साय दो दिनों से लगातार चुनावी सभाएं कर कांग्रेस की प्रदेश सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं। साय जोगी परिवार पर भी लगातार निशाना साध रहे हैं। इधर आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह मरवाही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम केंवची में संबोधित करेंगे।

मरवाही में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, शिवरतन शर्मा और अमर अग्रवाल भी पहले से ही यहां डटे हुये हैं। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय भी यहां रहकर लगातार जनसंपर्क और सभाएं कर रहे हैं। भाजपा के प्रचार का फोकस 20 महीने में मरवाही के विकास की उपेक्षा और जोगी परिवार के साथ हुए अन्याय पर भी है, बीजेपी यहां रेत और खनिज संपदाओं की अन्तर्राज्यीय स्तर पर कालाबाजारी को भी मुददा बनाए हुए है।

भाजपा नेता शिवरतन शर्मा ने जोगी परिवार के साथ हुए अन्याय को लेकर कांग्रेस के खिलाफ हवा बनाने की कोशिश की है। वहीं आज भाजपा की तरफ से ओपी चौधरी, राजेश मूणत, हर्शिता पांडेय और युवा मोर्चा प्रदेष अध्यक्ष अमित साहू भी युवा सम्मेलन के लिये मरवाही पहुंच रहे हैं।

वहीं भाजपा के शीर्ष नेताओं के मरवाही में डेरा जमाने को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा है कि इन भाजपा नेताओं का मरवाही में स्वागत है वे भी आए और यहां की जनता को जवाब दें कि आखिर 15 सालों में उन्होंने मरवाही का विकास क्यों नहीं किया।