ब्रेकिंग: बीजेपी ने 18 उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की, शाम 7 बजे भाजपा करेगी प्रेस कॉफ्रेंस, लोकसभा चुनाव के लिए 250 से ज्यादा प्रत्याशियों के नाम का हो सकता है एलान..

0
50

नई दिल्ली 21 मार्च, 2019। भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। उम्मीदवारों की ये सूची अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनावों के लिए जारी की गई है। इस लिस्ट में अरुणाचल प्रदेश की छह और सिक्किम की 12 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। आगामी लोकसभा चुनाव के साथ चार राज्यों, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में पहले चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं।

इधर बीजेपी चुनाव समीति की बैठक के बाद अब भाजपा शाम 7 बजे प्रेस कॉफ्रेंस करने जा रही है। जेपी नड्डा इस प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी करेगी। जिसमें 250 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जा सकता है।

चुनाव समिति की बैठक के बाद लिस्ट

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार शाम को दिल्ली में हुई तीसरी के बाद ये लिस्ट जारी की गई है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवीरों की पहली लिस्ट जारी होने की भी बात कही जा रही थी लेकिन अभी सिर्फ विधानसभा के लिए ही उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं।

देर रात तक हो रही बैठकें

बुधवार से पहले मंगलवार को भी भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की देर रात 1 बजे तक बैठक हुई। अमित शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्‍वराज, अरुण जेटली, शिवराज सिंह चौहान, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी और थावरचंद गहलोत शामिल रहे।

सिक्किम अरुणाचल में पहले चरण में चुनाव

देश में 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में आम चुनाव होने हैं और 23 मई को नतीजों का ऐलान होगा। साथ ही ओडिशा, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों के लिए 11 अप्रैल को लोकसभा की एक सीट के साथ ही वोट पड़ेंगे। अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों पर भी पहले चरण में 11 अप्रैल को चुनाव होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here