बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव आज.. जेपी नड्डा की ताजपोशी पक्की.. अमित शाह के कार्यकाल खत्म होने के बाद BJP के लिए नई शुरुआत..

0
83

नई दिल्ली 20 जनवरी, 2020। भारतीय जनता पार्टी के लिए आज बड़ा दिन है। पिछले 6 साल से केंद्र की सत्ता में विराजमान बीजेपी को आज नया पार्टी अध्यक्ष मिलेगा। आज होने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में जेपी नड्डा का चुना जाना पक्का है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। अमित शाह पिछले साढ़े पांच साल से पार्टी की कमान संभाल रहे हैं उनका कार्यकाल भी अब खत्म होगा।

अमित शाह का कार्यकाल खत्म

2014 के लोकसभा चुनाव में विराट जीत के बाद पार्टी की कमान संभालने वाले अमित शाह की अगुवाई में बीजेपी ने कई ऊंचाईयों को चुना। लगातार विधानसभा चुनावों में जीत, 2019 के लोकसभा चुनाव में बंपर जीत के कारण अमित शाह को मौजूदा समय का चाणक्य कहा जाने लगा। ऐसे में अब करीब साढ़े पांच साल का कार्यकाल खत्म हो रहा है। और जेपी नड्डा के सामने चुनौती होगी कि वह अमित शाह की जगह को भर पाएं।

कई दिग्गज रहेंगे मौजूद

नामांकन के वक्त बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के कई दिग्गज मौजूद रहेंगे। केंद्रीय मंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री, बड़े नेता इस दौरान बीजेपी मुख्यालय में मौजूद रहेंगे। आज नामांकन होना है और अगर कोई दूसरा उम्मीदवार नहीं होता है तो देर शाम तक अध्यक्ष पद का ऐलान कर दिया जाएगा।

अब नड्डा के हाथ में भाजपा की कमान

हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा को पिछले साल ही पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया था। लेकिन अब जाकर उन्हें पार्टी की कमान पूरी तरह से सौंपी जाएगी। बीजेपी एक व्यक्ति-एक पद के नियम पर आगे बढ़ने की बात करती है यही कारण है कि बतौर गृह मंत्री अमित शाह अब अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे।

BJP के लिए नई शुरुआत…

भारतीय जनता पार्टी के लिए आज बड़ा दिन है। पिछले 6 साल से केंद्र की सत्ता में विराजमान बीजेपी को आज नया पार्टी अध्यक्ष मिलेगा। आज होने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में जेपी नड्डा का चुना जाना पक्का है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। अमित शाह पिछले साढ़े पांच साल से पार्टी की कमान संभाल रहे हैं उनका कार्यकाल भी अब खत्म होगा।