बीजेपी विधायक ने जिस महिला नेता की थी लात-घूंसों से पिटाई, अब उसी से राखी बंधवा कर मांगी माफ़ी, मार-पीट का वीडियो हुआ वायरल..

0
65

03 जून 2019, नई दिल्ली। कैमरे के सामने नरोदा में एनसीपी की महिला नेता की लात-घूंसो से पिटाई करने वाले गुजरात में बीजेपी विधायक बलराम थवनी ने माफी मांग ली है। घटना के बाद मीडिया के सामने आए थवनी ने कहा कि हमने अपने बीच की गलतफहमियों को दूर किया है। अगर उसे किसी भी तरह की मदद की जरूरत हैं उसकी सहायता करने का मैंने वादा किया है।

वहीं पीड़ित एनसीपी नेता नीतू तेजवानी ने कहा कि उन्होंने बोला मैं तुझे बहन मान के चला हूं, और बहन की तरह ही मैंने तुझे थप्पड़ मारा था और मेरा कोई गलत विचार नहीं था। नीतू ने कहा कि मैंने उनको भाई साहब मान लिया है, समाधान सबने मिल कर किया है।

दरअसर एनसीपी नेता नीतू तेजवानी इलाके में पानी की समस्‍या को लेकर विरोध कर रही थीं। जानकारी के मुताबिक नरोडा क्षेत्र में पेयजल की समस्या है। स्थानीय स्तर पर इसकी जानकारी देने के बाद भी समस्या का निराकरण न होने पर 35-40 महिलाओं और 15-20 पुरूषों के एक दल ने इस समस्या को भाजपा विधायक बलराम थवानी तक पहुंचाने के लिए उनके कार्यालय पहुंचा।

घटना के बाद नीतू तेजवानी ने बताया कि वह एक स्थानीय मुद्दे पर भाजपा विधायक बलराम थवानी से मिलने गया थी, लेकिन बात सुनने से पहले ही मेरी पिटाई कर दी, जब मैं नीचे गिर गयी तो लात मारना शुरू कर दिया। उसके बाद उन लोगों ने नीतू तेजवानी के पति के साथ भी मारपीट की। नीतू ने कहा कि मैं मोदी जी से पूछती हूं कि भाजपा के शासन में महिलाएं कैसे सुरक्षित हैं? देखते ही देखते महिला को मारते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here