ANALYSIS: भाजपा ने की साहू वोटों की घेराबंदी, कांग्रेस ने साहू समाज को नहीं दी तवज्जों

0
127

सीजी मेट्रो डॉट कॉम/भिलाई/मनोज अग्रवाल

भारतीय जनता पार्टी साहू वोटों को साधने में कामयाब हो हो गई है। पार्टी ने जिस तरीके से साहू वोटों की घेराबंदी की है, उससे यही संदेश जाता है कि अब दुर्ग संभाग में साहू समाज का वोट किसी और राजनीतिक दल को नहीं जाएगा।

आसपास की 5 सीटों पर साहू प्रत्याशी

भारतीय जनता पार्टी ने दुर्ग ग्रामीण, पाटन, बालोद, गुंडरदेही और धमतरी विधानसभा क्षेत्र में साहू प्रत्याशी देकर साहू वोटों की जबरदस्त घेराबंदी कर दी है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने दुर्ग संभाग में किसी भी साहू को प्रत्याशी नहीं बनाया है। साहू समाज के लोग दुर्ग सांसद ताम्रध्वज साहू से अपनी नाराजगी जता चुके हैं और जिस तरीके से राजनीतिक माहौल बन रहा हैं, उससे ऐसा लगता है की साहू समाज का पूरा वोट इस बार भारतीय जनता पार्टी को जाएगा। दिवंगत पूर्व सांसद ताराचंद साहू ने भारतीय जनता पार्टी से अलग रहते समय छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के नाम पर जो पार्टी बनाई थी उसमें बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग जुड़े थे। अब उनके पुत्र दीपक साहू को गुंडरदेही से टिकट देकर भाजपा ने एक तरह से दिवंगत ताराचंद साहू को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर दी है। जिसका परिणाम ऐसा माना जा रहा है कि साहू समाज अब पूरी ईमानदारी से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को अपना वोट देंगे।

दुर्ग और भिलाई नगर विधानसभा को भी मिलेगा लाभ

छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच गठन के साथ ही प्रेम प्रकाश पांडे के खिलाफ हो गया था और इसी कारण से प्रेम प्रकाश पांडेय को पराजित होना पड़ा था लेकिन अब स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है। छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच लगभग समाप्त हो चुका है और साहू समाज पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के प्रति समर्पित हो गया है। दिवंगत ताराचंद साहू के पुत्र दीपक साहू को टिकट मिलने से दुर्ग और भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के साहू मतदाता निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को अपना वोट देंगे ऐसा साहू प्रत्याशियों का दावा है। इस हिसाब से दुर्ग शहर से चंद्रिका चंद्राकर एवं भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र से प्रेम प्रकाश पांडे की स्थिति तुलनात्मक रूप से कांग्रेस से मजबूत दिख रही है।

मेयर देवेंद्र यादव के 3 साल

भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी व नगर पालिक निगम भिलाई के मेयर देवेंद्र यादव के समक्ष अपने 3 साल के कार्यकाल की जानकारी देने की चुनौती रहेगी। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इसी बात को जनता के समक्ष रख रहे हैं कि देवेंद्र यादव अपने 3 साल की मेयर कार्यकाल में ऐसा कौन सा काम किया है जिससे यह साबित हो सके कि वे एक अच्छा जनप्रतिनिधि हो सकते हैं।

इंजीनियरिंग पूरा नहीं करने का गम

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विधायक के मतदाताओं को यह बता रहे हैं कांग्रेस प्रत्याशी की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है तथा वे बीई के फर्स्ट सेमेस्टर को भी क्लियर नहीं कर पाए हैं। भाजपा के कार्यकर्ता यह कह रहे हैं कि देवेंद्र यादव की प्रशासनिक पकड़ भी बहुत कमजोर है। उनके 3 साल के कार्यकाल में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे जनता को बताया जा सके।

एक काम पर चार काम फ्री

भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय अपनी जन बैठकों में लोगों से यही कह रहे हैं कि देवेंद्र यादव अपना कोई एक महत्वपूर्ण कार्य बताएं, बदले में वे अपने चार कार्य उन्हें मुफ्त में सौंप देंगे। प्रेम प्रकाश पांडे की यह चुनौती लोगों में चर्चा का विषय बन गई है। हर कोई यही सोचने लगा है कि आखिर देवेंद्र यादव में ऐसी क्या खास बात है कि उसे वोट दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here