आज छत्तीसगढ़ की 11 सीट के लिए भाजपा बनाएगी पैनल, शाम को प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, पूर्व सीएम रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में मंथन, दुर्ग से सरोज खेमे ने इस नाम को किया प्रोजेक्ट, अब इनका बनेगा पैनल…

0
99

14 मार्च 2019, रायपुर। लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चूका है। चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक गुरुवार की शाम होगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी अनिल जैन और पूर्व सीएम रमन सिंह भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि बैठक में लोकसभा की सभी 11 सीटों के लिए पैनल बनेगा। बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही बीजेपी ने तैयारी शुरु कर दी है। प्रदेश प्रभारी अभी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। वे छत्तीसगढ़ में विभिन्न सीटों का दौरा कर रहे हैं और प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन कर रहे हैं। भाजपा में दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर, बिलासपुर और बस्तर को लेकर ज्यादा माथापच्ची है। दुर्ग में पूर्व मंत्री रमशीला साहू, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, पूर्व संसदीय सचिव विजय बघेल, भिलाई निगम के नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन, सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन का नाम पैनल में हो सकता है। इसके अलावा दिवंगत मंत्री हेमचंद यादव की पत्नी को भी चुनाव में उतारने की चर्चा है।

सरोज खेमे से पूर्व विधायक

  • भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय के करीबी लोगों का मानना है कि अहिवारा के पूर्व विधायक सांवला राम डाहरे को भी सरोज प्रोजेक्ट कर रही हैं।
  • डाहरे के बहाने राकेश पांडेय को फ्रंट करने की चर्चा है। हालांकि, इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की है।
  • इसी प्रकार राजनांदगांव से पूर्व सीएम रमन सिंह के चुनाव लड़ने की चर्चा है। उनके विकल्प में मधुसूदन यादव है।

बता दें कि प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव होना है। चुनाव की तारीखें इस प्रकार है…

  • 11 अप्रैल : बस्तर
  • 18 अप्रैल : राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर
  • 23 अप्रैल : सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर
  • जबकि परिणाम 23 मई को घोषित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here