बिहार रेल हादसा: सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, 7 की मौत और कई घायल, हादसे की वजह आई सामने, होगी जांच

0
114

03 फरवरी 2019, नई दिल्ली। बिहार में आज सुबह-सुबह बड़ा रेल हादसा सामने आया है जिसमे 7 लोगों की जान चली गई और कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए। शुरुआती जांच के अनुसार रेल की पटरी टूट जाने की वजह से यह हादसा हुआ है। ईसीआर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि हादसे की शुरुआती वजह सीएमएस ए-एलएनजी बरौनी स्टेशन यार्ड के पास पटरी का टूटना है। इस यार्ड में पटरी टूट जाने की वजह से यह हादसा हुआ है। हादसे में ट्रेन के 11 कोच पटरी से उतर गए, जबकि 12 कोच को कोई नुकसान नहीं हुआ है। इन सभी कोच को हाजीपुर भेज दिया गया है।

  • ईसीआर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन में अतिरिक्त कोच को जोड़ने के बाद इसे आनंद विहार के लिए रवाना किया जाएगा।
  • घटना की जांच सीआरएस ईस्टर्न रेलवे लतीफ खान करेंगे।
  • घटना के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसपर दुख जाहिर करते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है जबकि गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए का मुआजवा देने का ऐलान किया गया है।
  • साथ सभी लोगों के इलाज का खर्च रेलवे वहन करेगा।
  • घटना के बाद मौके पर एनडीआरएफ की दो टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं।
  • वहीं रेल मंत्री पीयूष गोयल के कार्यालय की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है कि घटनास्थल पर राहत और बचाव का कार्य जारी है, लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है।
  • रेलवे की अडिशनल डायरेक्टर जनरल पीआर स्मित वत्स शर्मा ने बताया कि हम राहत और बचाव कार्य पर ध्यान दे रहे हैं।
  • मौके पर रेलवे एक्सिडेंट मेडिकल वैन और डॉक्टरो की टीम पहुंच गई है। साथ ही एनडीआरएफ की दो टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here