सीएम भूपेश का बड़ा बयान, बोले- अभी तो केवल दो-चार पन्ने ही निकले हैं, इतने में ही हल्ला-गुल्ला शुरू, आगे-आगे देखो क्या होता है…

0
91

10 फरवरी 2019, रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की गिरफ्तारी को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया है। पत्रकारों के आईपीएस अफसरों की कार्रवाई के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा भी तो केवल फाइल से धूल हटाई है। केवल दो-चार पन्ने ही निकले हैं. इतने में ही हल्ला-गुल्ला शुरू हो गया है. अभी आगे देखो क्या होता है। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह की गिरफ्तारी की संभावना पर बोले कि जांच के बाद पता चलेगा पहले से कुछ नहीं कहा जा सकता।

  • सीएम बघेल आज नवनिर्वाचित विधायकों के लिए विधानसभा में आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल हुए।
  • इसमें मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए और अन्य लोगों को भी बुलाया गया था।
  • सीएम भूपेश बघेल ने रॉबर्ट वाड्रा वाले मामले पर कहा कि देखिये 5 साल इनकी सरकार रही तब कुछ नहीं किया।
  • अब चुनाव नजदीक आ रहा है तब उन्हें कार्यवाई याद आ रही है। मैं इसे सही नहीं मानता।

राहुल गांधी से दिल्ली में हुई मुलाकात पर भूपेश ने कहा कि

  • लोकसभा के संदर्भ में पूरे देश भर के प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की बैठक थी।
  • लोकसभा की तैयारी की शुरूआत हो चुकी है। हमारे प्रभारी पुनिया जी लगातार बैठक ले रहे है।
  • तो हमारे यहां पहले से ही इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है।

कौन क्या पहनें ये हर व्यक्ति का अधिकार है

  • भाजपा सांसद के प्रियंका गांधी के पहनावे को लेकर की गई टिप्पणी पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि कौन क्या पहनें ये हर व्यक्ति का अधिकार है मैनें ऐसी साध्वी को भी देखा है जो भगवा भी पहनती है और जीन्स भी।
  • जोगी जी अकेले पड़ गए है इस सवाल पर कहा कि बहुत दुख की बात है।

बदलापुर की नहीं बदलाव की राजनीति करते हैं

  • छत्तीसगढ़ में बदलापुर की राजनीति पर पर भी बयान दिया।
  • उन्होंने कहा कि हमारा नारा था वक्त है बदलाव का।
  • हम बदलापुर की नहीं बदलाव की राजनीति करते हैं और जिन्होंने नियम तोड़े किसानों के हक छीने क्या उन पर कार्यवाई नहीं होगी क्या ? दिग्विजय सिंह ने ट्रिपल तलाक पर कहा कि बात ये है कि सामाजिक विषय है।
  • ट्रिपल तलाक के कोई पक्ष में नहीं है। कम से कम कांग्रेस तो नहीं है, इसमें जिस तरह के प्रावधान रखे गए है ये बहुत कठोर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here