कांग्रेस को बड़ा झटका.. पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का इस्तीफा…

0
94

हैदराबाद। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में 150 सीटों पर पोस्टल के बाद अब मेन बैलेट की गिनती चल रही है। सत्तारूढ़ टीआरएस 65 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि दूसरे नंबर के लिए बीजेपी और ओवैसी की पार्टी AIMIM के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। इस बीच तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से एन उत्तम कुमार रेड्डी ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि इस्तीफे की वजह नहीं बताई गई है।

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव में कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ है। चुनाव में पार्टी ने 2 सीटों पर ही जीत दर्ज की है। जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से एन उत्तम कुमार रेड्डी ने इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफे में एन उत्तर कुमार रेड्डी ने कहा है कि वो अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं और पार्टी आलाकमान से चाहेंगे कि वो जल्द ही तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए किसी की नियुक्ति करें।


खबर लिखे जाने तक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए मतों की गिनती चल रही है। 150 सीटों में से अब तक 121 सीटों पर नतीजों की घोषणा की गई है। टीआरएस ने 46 और एआईएमआईएम ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं बीजेपी 32 और कांग्रेस ने दो सीटें जीती हैं। इस चुनाव में बीजेपी को फायदा हुआ है।