बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ के कथित 1000 करोड़ के घोटाले मामले में CBI जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक.. राज्य सरकार और पक्षकारों को नोटिस.. पढ़िए घोटाले से जुड़ी खबरें डिटेल में..

0
69

नई दिल्ली 13 फरवरी, 2020। सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ के एक हजार करोड़ के कथित घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के सीबीआई जांच के फैसले पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही अदालत ने सभी पक्षों को नोटिस देने का निर्देश देकर अगली सुनवाई नियत की है। इस मामले में राज्य सरकार और पूर्व चीफ सेक्रेटरी विवेक ढांड की ओर से रिव्यू पिटीशन दाखिल की गई थी। पूर्व चीफ सेक्रेटरी विवेक ढांड की ओर से वकील पीपी पठालिया ने उनका पक्ष रखा। गौरतलब है कि सीजीमेट्रो ने इस घोटाले को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे जिसमें बताया था कि आखिर 23 करोड़ क्या बटन में 1000 का घोटाला कैसे हो गया। हालांकि अब देखना होगा इस नोटिस के बाद पक्षकारों का क्या रुख होगा।

इन खबरों से समझे क्या है घोटाले का सच