बड़ी खबर: सेल ने लीव रूल बदला, अब एक साथ नहीं ले सकेंगे 10 सीएल

0
2257

भिलाई। स्टील अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड (सेल) ने अधिकारी वर्ग सहित सेल रूल में आने वाले कर्मचारियों की छुट्टी की व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। इसको लेकर एक नया सर्कुलर जारी किया गया है। जिसमें अब अधिकारी और सेल लीव रूल में आने वाले कर्मचारियों को एक साथ 3 दिन ही सीएल छुट्टी मिल पाएगी। जिसमें सप्ताहिक अवकाश की गणना नहीं होगी। इस सर्कुलर के जारी होने से पहले वे लगातार 10 दिन तक आकस्मिक अवकाश ले सकते थे।

इससे जहां एक ओर अब सीएल में कर्मचारी लंबी छुट्टी नहीं ले पाएंगे। वहीं सालाना कोटे की छुट्टी को खत्म करने 5 अलग-अलग चरणों में छुट्टी लेनी होगी। बीएसपी अधिकारियों और सेल लीव रूल में काम करने वाले कर्मचारी को अब लंबी छुट्टी के लिए अर्जित अवकाश लेना होगा जिससे सालाना आधार पर उनके खाते में अर्जित अवकाश कम एकत्रित होगा। अर्जित अवकाश नगदीकरण में कंपनी को आर्थिक फायदा होगा। सेल में करीब 10,000 अधिकारी और 8,500 से अधिक कर्मचारी सेल लीव रूल में आते हैं।

मिलने वाली छुट्टी
अर्जित अवकाश — 30
मेडिकल अवकाश — 20
आकस्मिक अवकाश — 15
त्योहार अवकाश — 10