बड़ी खबर: अब पार्षद चुनेंगे महापौर.. भूपेश सरकार ने लगाई मुहर.. EVM की बजाय बैलेट पेपर से होगा मतदान..

0
82

15 अक्टूबर 2019 रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। महापौर के लिए अप्रत्यक्ष तरीके से चुनाव के मसौदे पर सरकार की मुहर लग गई है। मध्य प्रदेश की ही तरह अब छत्तीसगढ़ में भी पार्षद ही महौपार का चुनाव करेंगे।

सरकार के इस फैसले के मुताबिक अब ईवीएम (EVM) की जगह मतपत्र के जरिए निकाय चुनाव कराया जाएगा। पार्षद ही महापौर का चुनाव करेंगे। वहीं पार्षद से ही अध्यक्ष और महापौर बनाया जाएगा।

निकाय चुनाव के सम्बंध में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने बड़े ऐलान करते हुए कहा कि उप समिति की बैठक में निर्णय किया की निकाय चुनावों में महापौर और अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से ही होगा । पार्षद ही मतपत्र के जरिए महापौरऔर अध्यक्ष का चुनाव करेंगे ।

मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि मसौदा तैयार है, कैबिनेट में इसके लिए प्रस्ताव रखा जाएगा । डहरिया ने इस निर्णय के लिए जनता के वास्तविक अधिकार दिए जाने का कारण बताया है ।