बड़ी खबर: जोगी कांग्रेस को झटका.. जेसीसीसी बूथ प्रभारी प्रशांत गुप्ता कांग्रेस में शामिल… मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दिलाई सदस्यता…

0
112

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के मरवाही विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। बीजेपी, कांग्रेस और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ तीनों ही अपने—अपने जीत के दावे कर रहे हैं। इस बीच लगातार जो कि को बड़ा झटका लग रहा है आज फिर बूथ प्रभारी प्रशांत गुप्ता ने जोगी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया।

आज जेसीसीजे प्रभारी प्रशांत गुप्ता ने कांग्रेस में शामिल हो गया। मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रशांत गुप्ता को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। वहीं मरवाही विधानसभा में प्रशांत गुप्ता को बूथ प्रभारी बनाया गया है।

आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता 6 ग्राम पंचायत एवं 17 बूथ प्रभारी प्रशांत गुप्ता ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान शंकर कंवर, अर्चना पोर्ते, आर पी सिंह प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी, बिलासपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी उपस्थित थे।

बता दें कि नामांकन की अंतिम आज तारीख है। वहीं ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र निलंबित होने के बाद अमित जोगी आज 1 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। अजीत जोगी की समाधि में पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद नामांकन भरेंगे। उनके साथ ऋचा जोगी, रेणु जोगी भी रहेंगी।