बड़ी खबर: गुमनाम पत्र से सिम्स में रैगिंग की शिकायत.. भारत सरकार ने मांगी जानकारी.. आज जिला प्रशासन की सिम्स प्रबंधन के साथ होगी बैठक..

0
80

बिलासपुर 9 सितंबर, 2019। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया है इस बार सिम्स में गुमनाम पत्र से रैगिंग की शिकायत मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। भारत सरकार को किसी ने पत्र लिख कर एमबीबीएस के 180 छात्रों के साथ रैगिंग होने की शिकायत की है। भारत सरकार ने सिम्स प्रबंधन से जानकारी मांगी है।
आज जिला प्रशासन के साथ होगी बैठकसोमवार को इस मामले में बैठक की जाएगी। सिम्स में एक बार फिर रैगिंग को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। इस वर्ष एमबीबीएस प्रथम वर्ष की 180 सीट पर प्रवेश दिया गया है।
सत्र की शुरुआत में ही सभी जूनियर छात्रों को सिर के बाल छोटे कराने पड़े हैं। तभी से जूनियर छात्र रैगिंग को लेकर दहशत में हैं। भारत सरकार को सीधे लिखे पत्र में कहा गया है कि हास्टल में हर दिन जूनियर छात्र रैंगिंग का शिकार हो रहे हैं।
जूनियर छात्र सीनियर छात्र के डर से प्रबंधन से शिकायत नहीं कर पा रहे हैं। पत्र में कहा गया है कि यदि रैगिंग रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले दिनों में कोई बड़ी घटना हो सकती है।
भारत सरकार द्वारा सिम्स प्रबंधन को भेजे गए पत्र से सकते में आ गया है। प्रबंधन इस मामले में साेमवार को बैठक कर जानकारी एकत्र करेगा।
भारत सरकार के पत्र मिलने के बाद प्रबंधन सकते में आ गया है। प्रबंधन सोमवार को एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाया है। इसमें कलेक्टर, एसपी सहित सभी सदस्य मौजूद रहेंगे।
बैठक में रैगिंग संबंधित मामले में पूछताछ जूनियर व सीनियर छात्रों से की जाएगी।
पत्र के अनुसार मामला सही पाए जाने पर दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।