बड़ी खबर: महापौर एजाज ढेबर के घर कार्यवाही के बाद अब उनके करीबी अफरोज के घर IT की दबिश… इधर कारोबारी गुरुचरण होरा के घर लाई गई नोट गिनने की मशीन…

0
109

रायपुर 29 फरवरी, 2020। कारोबारी गुरूचरण सिंह होरा के यहां आज आईटी विभाग द्वारा नोट गिनने की मशीन लाई गई है। गुरूचरण सिंह होरा के यहां लगातार तीसरे दिन भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। गुरचरण होरा के यहां 3 दिन से आयकर विभाग के अधिकारी डेरा जमाए हुए हैं।
वहीं खबर आ रही है कि महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर के यहां भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है, इसके साथ ही एजाज ढेबर के करीबी अफरोज के यहां भी छापेमार कार्रवाई की गई है। प्रदेश में आयकर विभाग की कार्रवाई का आज तीसरा दिन है, अब तक कई कारोबारी और अधिकारियों के यहां कार्रवाई हो चुकी है। बीते दो दिन तक महापौर एजाज ढेबर के यहां कार्रवाई की गई थी।

  • शनिवार को आईटी की टीम महापौर ऐजाज ढेबर के एवरग्रीन चौक बैजनाथपारा स्थित पुराने घर में पहुंची। वहां एजाज के करीबी अफरोज रहता है।
  • गुरूवार सुबह से ही केन्द्रीय आईटी की टीम छत्तीसगढ़ में छापे मार रही है।
  • विगत तीन दिनों से प्रदेश के कई रसूखदारों के यहां छापे की कार्रवाई चल रही है इसमें कारोबारी, अधिकारी, नेता और अब उनके सहयोगियों के यहां भी कार्रवाई शुरू कर दी है।
  • ज्ञात हो कि जिस प्रकार से आईटी की टीम रेट की कार्रवाई कर रही है। उसके खिलाफ में कांग्रेस आज सड़क पर उतर आई है।
  • कांग्रेस ने आज राजधानी रायपुर के गांधी मैदान में प्रदेश व्यापी आंदोलन किया।
  • कांग्रेस पार्टी आयकर विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई को दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई बताया है, इसको लेकर आज आयकर भवन का घेराव भी किया गया।
  • कल मुख्यमंत्री सहित पूरा मंत्रीमंडल ने इस मामले में राज्यपाल से मुलाकात कर हस्तक्षेप करने की मांग की है।