सीएम सिक्योरिटी में हुई बड़ी चूक… 5 टीआई समेत 10 पुलिसकर्मियों को नोटिस… एसएसपी अजय यादव ने मांगा जवाब… इन्हें मिला नोटिस…

0
104

भिलाई 25 फरवरी, 2020। सीएम सिक्योरिटी में लापरवाही बरतने वाले 10 पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें पांच स्थानों के टीआई को भी नोटिस थमाया गया है। दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सुरक्षा में लापरवाही बरतने के मामले में दुर्ग एसएसपी अजय यादव ने नोटिस जारी करते इन पुलिसकर्मियों से जवाब मांगा है। जिन पुलिसकर्मियो को नोटिस जारी किया गया है उनमें एक महिला थाना टीआई प्रभा राव, उतई थाना प्रभारी अवधराम साहू, बोरी थाना प्रभारी जेएल शांडिल्य, रानीतरई थाना प्रभारी दुर्गेश वर्मा, कुम्हारी थाना प्रभारी आशीष यादव सहित 10 पुलिसकर्मियों शामिल है।

  • बीते रविवार को कुर्मी समाज के कार्यक्रम में शिरकत करने पाटन ब्लाॅक के मटंग पहुंचे थे। सीएम ड्यूटी और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखतें हुये बोरी, उतई, रानीतरई, कुम्हारी थाना, महिला थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लगाया गया था।
  • ड्यूटी लगाये जाने के बाद भी ये पुलिसकर्मी वीआईपी ड्यूटी से नदारद दिखें। जिसके बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुये एसएसपी अजय यादव ने पांच थाना प्रभारियों सहित 10 पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी करते हुये जवाब मांगा है।
  • संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वेतन काटने की कार्रवाही की बात एसएसपी ने कही है।
  • वहीँ सीएसपी छावनी विश्वास चंद्राकर ने भी बड़ी घटनाओं की रिपोर्टिंग पुलिस अधीक्षक तक नहीं पहुंचाने और रोजनामचा में प्रतिदिन की प्रोग्रेस रिपोर्ट दर्ज नहीं करने को लेकर जामुल थाना प्रभारी लक्ष्मण कुमेटी, खुर्सीपार थाना प्रभारी सुरेंद्र उईके को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।