कैबिनेट का बड़ा फैसला.. संविदा शिक्षकों को मिलेंगे 1 लाख 35 हजार रुपए..

0
75

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में लोकभवन में हुई बैठक में मेडिकल कॉलेजों में संविदा शिक्षकों के वेतनमान में वृद्धि संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी। सीएम ने एक साथ कई प्रस्तावों पर मंजूरी दी है।

बता दें कि सीएम ने मेडिकल कॉलेजों में संविदा शिक्षकों के वेतनमान में वृद्धि संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। अब प्रोफेसर को 90 हजार रुपये के स्थान पर 1,35,000 रुपये, एसोसिएट प्रोफेसर को 80 हजार रुपये के स्थान पर 1,20,000 रुपये, असिस्टेंट प्रोफेसर को 60 हजार रुपये के स्थान पर 90 हजार रुपये तथा लेक्चरार को 50 हजार रुपये के स्थान पर 75,000 रुपये मानदेय प्रतिमाह दिया जाएगा।

सीएम योगी के इस फैसले से प्रदेश के शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बता दें कि संविदा शिक्षक लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। वहीं, आज कैबिनेट की अंमित मुहर लग गई।