बिग ब्रेकिंग: ज्वेलरी शॉप में हुए ढाई करोड़ की चोरी के मामले में खुलासा.. दुर्ग पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.. एक आरोपी गिरफ्तार.. साढे 5 किलो से ज्यादा सोना-चांदी बरामद..

0
159

भिलाई 14 फरवरी, 2020। शहर के पारख ज्वेलर्स में हुए ढाई करोड़ से अधिक सोने-चांदी और कैश की चोरी का खुलासा पुलिस ने किया है। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी के जेवरात और नगदी बरामद किया है।

  • जानकारी के मुताबिक शातिराना अंदाज से सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी कबीरधाम जिले का निवासी है। उसका ससुराल राधिका नगर सुपेला मे बताया जा रहा है।
  • इसने पूर्व में भी सुपेला व छावनी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
  • 14 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे आयोजित पत्रकार वार्ता मे दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव इस मामले का खुलासा करेंगे।
  • आकाश गंगा सुपेला स्थित पारख ज्वेलर्स मे सेंधमारी कर 2 करोड 69 लाख की सनसनीखेज चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर 5 किलो 558 ग्राम चोरी के जेवरात व 1 लाख 45 हजार नगद के साथ शातिर चोर को धर दबोचा है।
  • इस वारदात में आरोपी अकेले ही शामिल था इस आरोपी ने पूर्व में भी छावनी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत तीन दर्शन मंदिर के समाने सेंधमारी कर बजाज मोटरसाइकिल के शो रूम से लाखों रूपये नगदी चोरी की वारदात मे दुर्ग पुलिस ने धर दबोचा था।
  • पारख ज्वेलर्स में हुए चोरी का खुलासा दोपहर मे पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी करेंगे।
  • आरोपी लोकेश श्रीवास पुलिस रिकार्ड में शातिर चोर है। सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार आरोपी चोरी के रकम मे से कुछ भी ख़र्च नहीं कर पाया है।