बिग ब्रेकिंग: गोबर चोरी का प्रदेश में पहला मामला… 2 किसानों की बाड़ी से गोबर गायब… चोरी की शिकायत पर गौठान समिति ने शुरू की जांच…

0
422

कोरिया। राज्य सरकार द्वारा गोबर खरीदी के फैसले के बाद अब चोरों की नजर गोबर पर है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से आया है। जहां 2 किसानों से बारी से गोबर की चोरी कर ली गई है। परेशान किसानों ने अब इसकी शिकायत गौठान समिति से की है, जो इस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में गोबर चोरी का पहला मामला सामने आया है।


कोरिया जिले के रोझी पंचायत में दो ग्रामीणों ने गौठान समिति को सूचना दी है कि उनके बाड़े से गोबर की चोरी हो गई फूलमती पति लल्ला और रिचबुदिया पति सेमलाल के बाड़े से गोबर चोरी की खबर लगते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।


ग्रामीणों ने गौठान समिति अध्यक्ष को जानकारी दी कि गोधन योजना के तहत अपने बाड़े में गोबर रखे हुए थे वहीं सुबह पता चला कि बाड़े से गोबर गायब है।


बता दें कि हाल ही में 5 अगस्त को भूपेश सरकार ने गोधन योजना के तहत गोबर खरीदी का पहला भुगतान हितग्राहियों को किया है, जिसके बाद अब कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ के रोझी पंचायत में गोबर चोरी का पहला मामला सामने आया है।


फिलहाल गौठान समिति ने जांच शुरू कर दी है और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।