बिग ब्रेकिंग: कांग्रेस नेता समेत एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR… जमातियों की मदद करने, जलसा में शरीक होने और दावत देने पर दर्ज हुआ मामला…

0
89

कोरबा 12 अप्रैल, 2020। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन किया गया है। प्रशासन ने ट्रेवलिंग हिस्ट्री छुपाने वालों के खिलाफ कड़ा रुख इख़्तियार कर लिया है। इधर कोरोनावायरस फैलाने वाले जमाती यों के मददगार हों पर भी गाज गिरनी शुरू हो गई है। मामले में कांग्रेसी नेता के खिलाफ तब्लीगी जमात के लोगों को रोकने व जानकारी छिपाने के मामले में FIR दर्ज कर लिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेसी नेता डॉ. शेख इश्तियाक समेत एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है। शेख इस्तियाख पर तब्लीगी जमात के लोगों को रोकने व जानकारी छिपाने का लगा आरोप है। दरअसल तब्लीगी जमात से जुड़े किशोर के संपर्क में आने से कई लोगों के संक्रमित हो गये हैं और अब कटघोरा कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है।

आरोप है कि उन जमातियों ने 20 मार्च को ज़ुराली के मस्जिद में एक जलसा किया था सामूहिक नमाज अदा की थी और दावत में भी यह सभी शरीक हुए थे। जमातियों के इस करतूत से समाज के कई लोगों को कोरोना फैलने का खतरा बढ़ गया है। आरोप के मुताबिक जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है वह जानबूझकर जमातियों के जलसे में खुद को शामिल भी किये और अन्य लोगों को शामिल भी कराया। जिसकी वजह से आसपास के कई लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। हाल ही में सात लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है उसमें से अधिकांश इसी धार्मिक आयोजन की वजह से संपर्क में आए थे। सभी के खिलाफ दो अलग-अलग धाराओं में कार्यवाही की गई है।