बिग ब्रेकिंग: एक्शन में बलौदाबाजार SP प्रशांत ठाकुर.. पुलिस ने शराब माफियाओं को दौड़ाकर डंप किये 500 पेटी अंग्रेजी शराब की जब्त… हफ्ते भर में दूसरी बड़ी कार्रवाई…

0
227

बलौदाबाजार 5 अप्रैल, 2020। जिले के नए कप्तान प्रशांत ठाकुर पदभार संभालते ही एक्शन मूड पर आ गए है। ज्वाइंन करते ही हफ्ते भर  शराब माफियाओं के खिलाफ आज दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। अवैध शराब माफियों पर नकेल सकते हुए आज बलौदा बाजार SP प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर सुहेला पुलिस ने ट्रक से 500 पेटी अवैध शराब जब्त की है। एसपी प्रशांत ठाकुर को सूचना मिली की जिले में अवैध रुप में भारी मात्रा में अग्रेजी शराब डंप किये गए। इस बात की जानकारी शराब माफियों को भनक लग गई। जिसके बाद डंप की गई अवैध शराब को शिफ्ट करने के दौरान बलौदाबाजार पुलिस ने जब्त कर लिया।

बलौदाबाजार एसपी प्रशांत ठाकुर

दरअसल मध्यप्रदेश में बनी 500 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब को छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी चल रही थी। लॉक डाउन के दौरान ट्रक में भरकर इसे खपाने की तैयारी की जा रही थी। पुलिस चेकिंग के दौरान आरोपियों ने ट्रक को सुनसान रास्ते पर छोड़ दिया जिसके बाद पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान इसकी जांच की गई। और देखा कि हिरमी गांव के पास से एक ट्रक लावारिस हालत में पड़ी है। जिसे तिरपाल से ढक दिया गया था। तलाशी में ट्रक से 500 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब जब तक किए गए। ट्रक ड्राइवर पुलिस के डर से वाहन छोड़कर फरार हो गया। लेकिन ट्रक के द्स्तावेज और ट्रक की पूरी डिटेल ड्राइवर कार में ही छोड़ गया।

डीजीपी डीएम अवस्थी, रायपुर आईजी आनंद छाबड़ा के मार्गदर्शन पर बलौदा बाजार एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर ये बड़ी कार्रवाई की गई है। बता दें हफ्ते भर पहले ही प्रशांत ठाकुर ने बलौदाबाजार एसपी का पदभार संभाला था जिसके बाद से ही उन्होंने शराब माफियाओं पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज उनके निर्देश पर 500 पेटी अवैध शराब जप्त की गई है। जानकारी मिल रही है कि लॉक डाउन से पहले इस शराब को मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाया गया था और इसे बलौदा बाजार जिले में खपाने की पूरी तैयारी कर ली गई थी लेकिन एसपी प्रशांत ठाकुर को इसकी भनक लग गई। जिसके बाद मुखबिरी की सूचना पर दबिश देते उससे पहले शराब माफियाओं ने शराब को शिफ्ट करने का प्लान कर लिया था। लेकिन पुलिस चेकिंग के दौरान शराब माफियां इसे शिफ्ट नहीं कर पाए। और बलौदाबाजार पुलिस की तत्परता और एसपी प्रशांत ठाकुर की सजगता से आरोपियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया गया।

लावारिस रात में मिले इस अवैध शराब के जखीरे को पुलिस ने जब्त कर लिया है। और आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश तेज कर दी है। जानकारी यह भी है कि इस ट्रक का मालिक चंद्रशेखर बाथम जो कि ग्वालियर मध्य प्रदेश का रहने वाला है। ट्रक मालिक और ट्रक चालक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

इस कार्रवाई में एसपी प्रशांत ठाकुर के अलावा थाना प्रभारी सुहेला रोशन सिंह राजपूत, पेट्रोलिंग पार्टी सहायक उपनिरीक्षक जगदेव साहू, प्रधान आरक्षक संतोष वर्मा, आरक्षक मिर्जा अब्बास, सुरेश, मोहन राय, विजय टोप्पो, सतीश वर्मा का मुख्य रूप से योगदान रहा।