बिग ब्रेकिंग: दो जिलों में फुल लॉकडाउन के बाद बस्तर में 48 घंटे का कर्फ्यू… जानें किस जिले के कलेक्टरों ने जारी किया आदेश..

0
135

रायपुर 1 मई, 2020। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से बेमेतरा और मुंगेली जिले के बाद बस्तर में भी 3 मई तक पूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. अय्याज तंबोली ने आदेश जारी कर दिया है।

  • जारी आदेश के अनुसार पूरे  बस्तर में 48 घंटे तक कर्फ्यू रहेगा।
  • 2 मई सुबह 6 बजे से लेकर 3 मई की रात 12 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।
  • इस दौरान सिर्फ अस्पताल और स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को खुले रखने की अनुमति दी गई है।
  • इसके अलावा सभी दुकानों, पेट्रोल पंप, बैंक और सार्वजनिक कार्यक्रम पर पूरी तरह से बंद रहेंगे।
  • लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि इसके पहले छत्तीसगढ़ के दो जिले बेमेतरा और मुगेली कलेक्टर ने पहले ही 1 मई से 3 मई तक जिले में पूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया था। इन दोनों जिलों में पेट्रोल पंप, बैंक और मेडिकल सेक्टर खुले रहेंगे। बाकी दुकानें बंद रहेंगी।