बड़ी कार्रवाई: मुख्यमंत्री के निर्देश पर राजस्व सचिव ने किया औचक निरीक्षण, रायपुर की नायाब तहसीलदार सरिता मढ़रिया निलंबित, तो रायपुर SDM संदीप अग्रवाल, तहसीलदार, अतिरिक्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी.. देखिए ऑर्डर की कॉपी..

0
237

रायपुर 27 मई, 2019। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार इन दोनों राजस्व के मामले में काफी सक्रिय नजर आ रही है। यही वजह है कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर तत्काल कारवाही हो रही है। इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राजस्व सचिव ने आज तहसीलदार और एसडीएम कार्यालय पर दबिश दी।

राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर नायब तहसीलदार रायपुर सरिता मढ़रिया को कमिश्नर जी आर चुरेंद्र ने निलंबित किया है।

वहीं एसडीएम रायपुर संदीप अग्रवाल, तहसीलदार अमित बेक, अतिरिक्त तहसीलदार हरिओम दिवेदी, नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

बता दे मुख्यमंत्री के निर्देश पर राजस्व सचिव और कमिश्नर ने आज एसडीएम और तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान आय, जाति, निवास सहित नामांकन, बटवारा के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही मिली थी।

देखिए ऑर्डर की कॉपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here