युवाओं को रोजगार के लिए भूपेश सरकार 1 लाख रुपए से लेकर 25 लाख रुपए तक देगी लोन, दुर्ग के युवा 15 जून तक यहां कर सकते हैं आवेदन…पढ़िए पूरा प्रोसेस…

0
674

दुर्ग 12 जून, 2019। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत जिले के युवाओं को अनुदान पर ऋण प्रदाय करने के लिए 15 जून 2019 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, दुर्ग में निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। योजना अंतर्गत चयनित हितग्राहियों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए उद्योग क्षेत्र में अधिकतम 25 लाख रूपए, सेवा क्षेत्र में 10 लाख रूपए व व्यवसाय क्षेत्र में 2 लाख रूपए ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें सामान्य वर्ग के हितग्राहियों को 10 प्रतिशत अधिकतम 1 लाख रूपए तक, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला, अल्पसंख्यक, विकलांग, भूतपूर्व सैनिक तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के आवेदकों को 15 प्रतिशत अधिकतम 1.5 लाख रूपए तक तथा अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को 25 प्रतिशत अधिकतम 1.5 लाख रूपए तक की अनुदान राशि की पात्रता होगी।

  • जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि इस वर्ष जिले में 33 हितग्राहियों को योजना अंतर्गत लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
  •  जिसके लिए न्यूनतम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण व 18 से 35 वर्ष के आयु वर्ग के अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है।
  • ऐसे आवेदक पात्र नहीं होंगे, जिन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम या भारत सरकार/राज्य सरकार के किसी अन्य योजना के अंतर्गत अनुदान पर लाभ प्राप्त किया हो।
  • योजना अंतर्गत 3 लाख रूपए तक की वार्षिक आय वाले परिवार के किसी एक आवेदक को ही ऋण प्रदाय किए जाने का प्रावधान है।
  • आवेदक अन्य विस्तृत जानकारी कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, दुर्ग से प्राप्त कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here