भूपेश सरकार ने अडानी को बैलाडीला में काम करने से रोका, भाजपा सरकार में फर्जी ग्राम सभाओं की शिकायत पर होगी जांच, बैठक में फैसला

0
87

रायपुर 11 जून, 2019। साऊथ छत्तीसगढ़ के आदिवासियों की नाराजगी दूर करने भूपेश बघेल ने बड़ा फैसला लिया है। बैलाडीला संकट पर बस्तर के प्रतिनिधिमंडल की रिपोर्ट और आंदोलन कर रहे आदिवासियों की मांगों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मान लिया है। साथ ही सीएम बघेल ने सभी मांगों पर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जंगल की कटाई पर तुरंत रोक लगाने का निर्देश दिये है।
  • साल 2014 के ग्राम सभा के आरोप की जांच कराने के निर्देश सीएम बघेल ने दिये है।
  • इलाके में संचालित कार्यों पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं।
  • राज्य सरकार की ओर से भारत सरकार को पत्र लिख कर जन भावनाओं की जानकारी देने की बात मुख्यमंत्री ने कही है।

बता दें दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला पर्वत श्रृंखला के नंदाराज पहाड़ पर स्थित एनएमडीसी की डिपॉजिट 13 नंबर खदान अडानी को दिए जाने का आदिवासियों ने विरोध शुरू कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here