17 को रिटायर हो रहे हैं CJI रंजन गोगोई.. अपने काम के आखिरी दिन तक सुनाया कई ऐतिहासिक फैसला..

0
70

17 नवंबर 2019 नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं और उससे पहले सर्वोच्च न्यायालय में आज उनके काम का आखिरी दिन है। कल शनिवार है और परसों रविवार को 17 नवंबर है जिस दिन गोगोई चीफ जस्टिस के पद से रिटायर होने वाले हैं।

3 अक्टूबर 2018 को चीफ जस्टिस की कुर्सी संभालने वाले गोगोई ने अपने कार्यकाल में कुछ बहुत बड़े फैसले सुनाए हैं और उनमें से एक अयोध्या राम मंदिर मामला है।

दशकों से चले आ रहे इस मामले में अपने रिटायरमेंट से पहले उन्होंने अपनीअध्यक्षता वाली बेंच ने के माध्यम से सधा हुआ फैसला सुनाया है। इसके अलावा उन्होंने सबरीमाला मंदिर, राफेल डील जैसे बड़े मामलों में भी फैसले सुनाए हैं।
चीफ जस्टिस के रूप में उनका कार्यकाल यादगार रहेगा। आईए नजर डालते हैं उनके कुछ बड़े फैसलों और उनके जीवन सफर पर