भीमा मंडावी मर्डर केस: एनआईए ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार… साजिश में सबकी अलग-अलग रही भूमिका!

0
71

रायपुर। दंतेवाड़ा जिले के बीजेपी विधायक रहे भीमा मंडावी की हत्या के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

एनआईए ने दंतेवाड़ा के नकुलनार के लक्ष्मण जायसवाल, अरनपुर इलाके के ककाड़ी गांव के रमेश हेमला और किरंदुल इलाके के टिकनपाल की कुमारी लिंगे को गिरफ्तार कर एनआइए कोर्ट में पेश किया, जहां से इन्हें सात दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

बता दें लोकसभा चुनाव के पहले 9 अप्रैल को भीमा मंडावी की हत्या की गई थी। भीमा मंडावी दंतेवाड़ा से बीजेपी के विधायक थे।

छत्तीसगढ़ के 9 अप्रैल 2019 को नक्सलियों के एक हमले में दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई थी। हमले में उनकी गाड़ी नक्सलियों के प्लांट किए आईईडी की चपेट में आई थी। इसमें भीमा मंडावी और उनके ड्राइवर समेत 4 जवानों की मौत हुई थी।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मण साव जो कि ग्रॉसरी शॉप चलाता है। लक्ष्मण साव ने नक्सलियों को इलेक्ट्रिक वायर और विस्फोट करने की सामग्री और आईईडी ब्लास्ट करने के लिए सामान दिया था।

उमेश कुमार कश्यप उर्फ रमेश हेमला ने जोकि पूर्व सरपंच था और कुमारी लिंगे के साथ मिलकर नक्सलियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया था। एनआईए कोर्ट में आज तीनों को पेश किया गया, जहां से उन्हें 7 दिन के लिए पुलिस रिमांड ली गई।