पोलैंड में स्टंट वर्ल्ड चैंपियनशिप में शामिल होगा भिलाई का अभिषेक.. पिछले 2 सालों में बनाई सेकंड और थर्ड पोजीशन.. इस बार फर्स्ट आने की उम्मीद..

0
97

भिलाई 8 सितंबर, 2019। पोलैंड की वियलिज्का शहर में आयोजित साइकिल स्टंट वर्ल्ड चैंपियनशिप “एमटीबी स्टंट ग्रैंड प्रिक्स” में लगातार तीसरे साल भिलाई के होनहार युवक अभिषेक सिंह को निमंत्रण मिला है।
14 एवं 15 सितंबर को आयोजित इस चैंपियनशिप में देश विदेश के 500 से ज्यादा प्रतिभागी भाग लेते हैं। फाइनल में मात्र 10 लोगों को ही जगह मिल पाती है। भिलाई के अभिषेक सिंह को पिछले वर्ष इस चैंपियनशिप में सेकंड पोजीशन मिली थी। वहीं 2 वर्ष पूर्व इसी चैंपियनशिप में उसे थर्ड पोजिशन मिली थी।

  • पिछले एक दशक से साइकिल पर स्टंट दिखाने वाले अभिषेक सिंह को इस वर्ष उम्मीद है कि वह फाइनल में फर्स्ट पोजीशन लाएगा और भिलाई के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन करेगा।
  • अभिषेक की सायकल स्टंटबाजी से प्रभावित उसके 25 लाख वीवर्स हैं यूट्यूब में उसे 31हजार लोग फॉलो करते हैं।
  • इंस्टाग्राम में 10 हजार से ज्यादा लोग उसे पसंद करते हैं। टिक टॉक में भी 30 हजार से ज्यादा उसे लाइक कर चुके हैं।
  • चैंपियनशिप आयोजित करने वाली संस्था विवा बारबरा के अनुसार इस चैंपियनशिप का उद्देश्य स्पोर्ट्स एक्टिविटी को बढ़ाना, युवाओं में सायकल का क्रेज बढ़ाना, नशे के प्रति लोगों को जागरूक करना, साथ ही संदेश देना कि यात्रा के समय वे किसी प्रकार का नशा ना करें प्रमुख है।
  • अभिषेक वर्तमान में बी कॉम सेकण्ड ईयर का छात्र है। उसके पिता कुलदीप सिंग बीएसपी कर्मचारी हैं।