पीएम मोदी के प्लास्टिक की थैलियों को प्रतिंबंध करने पर भिलाई व्यापारी संघ ने किया स्वागत: ज्ञानचंद जैन

0
86

भिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर से राष्ट्रीय स्तर पर प्लास्टिक की थैलियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। हम सभी व्यापारी बंधु इस निर्णय का स्वागत करते हैं साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों और उनके जिम्मेदार अधिकारियों से यह भी आग्रह करते हैं कि प्लास्टिक के छोटे-छोटे उद्योग लगाने वाले वह व्यापारी जिन्होंने कांग्रेस शासनकाल में प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत बैंकों से ऋण लिया। छोटे-छोटे उद्योग लगाए जिससे उनके परिवार का पालन पोषण हो रहा है। एवं ऐसे व्यापारी इनका पूरा व्यापार प्लास्टिक के थैलियों के प्रचार प्रसार एवं विक्रय पर आधारित है। इन सभी वर्ग के लोगों को केंद्र और राज्य सरकार अन्य व्यापार के लिए ऋण सुविधाएं मुहैया कराते हुए उनके व्यापार के वे ऋण  जो बैंकों मैं बकाया है। उन्हें माफ किया जाना चाहिए और सरल ऋण योजना के माध्यम से नए व्यापार के संचालन में यथासंभव सहयोग भी दिया जाना चाहिए।

ज्ञानचंद जैन ने छोटे-छोटे व्यापारियों से आग्रह किया है कि वह अपनी दुकानों से थैलियों से जो प्रतिबंधित की गई है। उन्हें तत्काल हटा दें अन्यथा अधिकारियों की टीम दुकानों से प्लास्टिक की थैली अभी जब्ती करेगी और जुर्माना भी करेगी। सभी व्यापारियों से यह भी आग्रह है कि वह अपनी दुकानों पर आने वाले उपभोक्ताओं से अपने घरों से कपड़े की थैलियां लेकर आने का निवेदन करें। ताकि सामग्री करने के बाद उन्हें लेकर जाने में किसी तरह की परेशानी ना हो एक अन्य सुझाव व्यापारियों के लिए कि वह अपने दुकानों में थैलियों भंडार रखे एवं ग्राहकों से थैलियों की कीमत लेकर अथवा निःशुल्क देकर अपने व्यापार को कुशलता पूर्वक संचालित करें।

ज्ञानचंद जैन में विभागीय अधिकारियों से भी आग्रह किया है कि वह दुकानदारों को सद्भाव के वातावरण में समझाएं एवं किसी तरह का जुर्माना ना करें ताकि अच्छे वातावरण में व्यापारी शासन की इस महत्वपूर्ण योजना को सफल बनाने में अपनी भागीदारी दे सके दबाव अथवा आतंक का वातावरण यदि अधिकारी बनाएंगे तो बाजार क्षेत्र में विवाद की स्थिति भी निर्मित होने की संभावना बनेगी अतः अधिकारी गण अच्छे वातावरण में कार्य करेंगे ऐसी अपेक्षा भिलाई स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स पदाधिकारियों ने की है।