भिलाई इस्पात संयंत्र में अब स्थानीय युवकों की होगी भर्ती, CM भूपेश का बड़ा एलान.. इस मांग को पूरा करने हल्ला बोल के जरिए इस युवा नेता ने पिछली सरकार में नाक में दम कर रखा था.. जानिए..

0
96

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में छत्तीसगढ़ के स्थानीय युवकों को रोजगार दिलाने सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा एलान किया है। CM भूपेश बघेल ने कहा कि रिक्त पदों की भर्ती में छत्तीसगढ़ के लोगों को प्राथमिकता मिलेगी। यह घोषणा दशहरा मैदान रिसाली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सर्व समाज के अभिनंदन समारोह में की। उन्होंने कहा कि सेल की अन्य इकाइयों इसी तरह का प्रावधान है। लेकिन ये भी जानना जरुरी है कि बीएसपी में स्थानीय युवकों को रोजगार दिलाने यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद ने पिछली सरकार के नाक में दम कर रखा था। हल्ला बोल अभियान के जरिए मोहम्मद शाहिद कई दफा भिलाई स्टील प्लांट का घेराव किया था। उनके हल्ला बोल अभियान में राष्ट्रीय स्तर के नेता भी अपनी उपस्थिती दर्ज करा चुके है।

  • यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद ने लंबे समय से स्थानीय युवकों को रोजगार दिलाने की थी पहल..
  • हल्ला बोल अभियान के जरिए लगातार कई सीरिज में उन्होंने प्रदर्शन कर बीएसपी प्रबंधन को अपनी मांगे बताने की कोशिश की..
  • हल्ला बोल कार्यक्रम में कांग्रेस के विधायक, पूर्व विधायक समेत कई बड़े नेताओं ने उपस्थिती दर्ज करा चुके हैं..
  • इस अभियान से भिलाई नगर में एक पॉजीटिव महौल बनाने का काम भी किया.. राष्ट्रीय स्तर के नेता भी समय-समय पर पहुंचे रहे..
  • उनके इसी अभियान से शाहिद को लोकसभा चुनाव के लिए ओड़िशा का कॉडिनेटर चुना हैं.. जहां इसी पैटर्न से हल्ला बोल का कार्यक्रम किया जा रहा है..  

ओड़िसा में हैं प्रावधान..

सीएम भूपेश ने ओडिसा का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां जब भी रिक्त पदों पर विज्ञापन जारी किया जाता है तब भर्ती नियम में इस बात का उल्लेख किया जाता है कि ओडिय़ा भाषी लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसी तरह के प्रावधान बीएसपी के रिक्त पदों की भर्ती को लेकर किया जाएगा।

पहले रोजगार कार्यालय से होती थी भर्ती

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बीएसपी में रिक्त 50 फीसद पदों पर दुर्ग रोजगार कार्यालय से भर्ती होती थी। छह जिले के पंजीकृत युवकों को मौका मिलता था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तृतीय और चतुर्थ वर्ग कर्मचारी की भर्ती देशभर से होने लगी। इसके कारण स्थानीय लोगों को प्राथमिकता नहीं मिल रही है। लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इसके लिए एक रास्ता सुझाया है।

उन्होंने कई बार बीएसपी के अधिकारियों की बैठक में ओडिशा के यूनिट की तरह प्रदेश के युवकों को प्राथमिकता देने की बात कही लेकिन पूर्ववर्ती सरकार ने लागू नहीं किया। अब हमारी सरकार इस दिशा में काम करेगी। उन्होंने बीएसपी के सीईओ एके रथ से चर्चा करने की बात भी कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here