प्रदेश में भिलाई के लोग सबसे ज्यादा अवेयर, मोबाइल में स्वच्छता एप डाउनलोड करने के मामले में 167 निकायों को पछाड़कर बना नंबर-1, मेयर देवेंद्र बोले- अब देश में भी बनेंगे नंबर-1

0
98
31 दिसंबर 2018 भिलाई। स्वच्छता रैंकिंग के लिए भिलाई निगम को बड़ी सफलता मिली है। स्वच्छता एप डाउनलोड करने के मामले में प्रदेश के 168 निकायों में नंबर-1 पोजिशन पर है।
महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के मार्गदर्शन व नगर निगम आयुक्त एसके सुंदरानी के दिशा निर्देश व अथक प्रयास की बदौलत भिलाई शहर स्वच्छता ऐप डाउनलोड करने के मामले में प्राप्त लक्ष्य से अधिक आंकड़ा हासिल कर भिलाई नंबर वन पर आ चुका है।
भिलाई शहर के हाउस होल्ड का 50 प्रतिशत के हिसाब से 62570 की संख्या में शहरवासियों को स्वच्छता एप डाउनलोड करने का लक्ष्य निगम भिलाई को प्रदान किया गया था । परंतु इस लक्ष्य के आंकड़े को पार करते हुए भिलाई शहर की जनता ने स्वच्छता में अपनी रुचि व उत्साह दिखाते हुए 82486 स्वच्छता ऐप डाउनलोड कर लिया है। जो  स्वच्छ डॉट सिटी के पोर्टल में प्रदर्शित हो चुका है।
सराईपाली दूसरे नंबर पर
– नगरीय निकायों के स्वच्छता एप डाउनलोड करने के संदर्भ में जारी स्टेट रैंकिंग में प्रथम भिलाई, द्वितीय सराईपाली, तृतीय बागबाहरा, चतुर्थ डौंडी लोहारा, पांचवा कवर्धा का नाम डाटा सिटी के पोर्टल पर प्रदर्शित है इस प्रकार से 168 शहरों की स्टेट रैंकिंग प्रदर्शित की गई है।
– बता दें कि भिलाई निगम के महापौर देवेंद्र यादव एवं आयुक्त सुंदरानी द्वारा भिलाई शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में नंबर वन बनाने के लिए सतत् प्रयास पर हैं।
–  स्वच्छता एप डाउनलोड करने हेतु निगम प्रशासन द्वारा प्रचार रथ के माध्यम से, चैक चैराहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से, छठ पर्व के अवसर पर, मतदान के विभिन्न गतिविधियों के दौरान, मानव श्रृंखला के समय ,गुरु घासीदास समारोह में, गुरुद्वारा में ,क्रिसमस के समय, मतगणना स्थल के समीप मोबाइल काउंटर स्थापित कर, पंपलेट एवं पोस्टर के माध्यम से, विभिन्न बैंक के बीच जाकर, स्वयं सहायता समूह एवं निगम के अधिकारी कर्मचारियों को स्वच्छता ऐप डाउनलोड करने का लक्ष्य प्रदाय  कर रहे हैं।
– विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालय में जाकर, बीएसपी प्रबंधन के साथ समन्वय एवं लक्ष्य प्रदाय कर , विभिन्न बैंक को लक्ष्य प्रदाय कर ,निगम कार्यालय में आने जाने वाले नागरिकों को लोक सेवा केंद्र, संपत्ति कर, आधार कार्ड ,आदि में लगने वाले भीड़ में स्वच्छता एप डाउनलोड को प्रचारित कर, सिविक सेंटर में ब्रांड एंबेसडर नन्हे चाय वाले के माध्यम से स्वच्छता एप डाउनलोड को प्रचारित कर, टीम गठित कर मैत्री उद्यान में जाकर , मोबाइल कंपनियों के माध्यम से भिलाई वासियों को स्वच्छता ऐप डाउनलोड करने के संदेश प्रेषित कर एवं टीम भावना से कार्य करते हुए भीड़ वाले क्षेत्रों में अजीत होने वाले कार्यक्रम में जाकर उनके बीच स्वच्छता जागरूकता फैलाते हुए स्वच्छता ऐप डाउनलोड करवा रहे हैं। – इस तरह से भिलाई शहर सेवन स्टार रैंकिंग की पात्रता हासिल करने में भी सफल हो गया है।
– स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में 5000 अंक की प्रतियोगिता में स्वच्छता एप डाउनलोड करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद भिलाई को 1000 अंक हासिल होने की पूरी संभावना बढ़ गई है।
– महापौर देवेंद्र यादव ने कहा की भिलाई शहर की जनता को स्वच्छता एप डाउनलोड करने के लिए धन्यवाद प्रेषित करता हूं।
– आयुक्त एसके सुंदरानी ने सभी भिलाई वासियों का आभार जताते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में भिलाई शहर को नंबर वन बनाने के लिए सहयोग की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here