भिलाई निगम ने राशन कार्ड बनाने की तैयारी पूरी की, कल से शहर के इन वार्डों में लगाए जाएंगे कैंप, आपके वार्ड में कब लगेगा कैंप, यहां पढ़िए शेड़यूल…

0
217

14 जुलाई 2019, भिलाई। छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग संचालनालय इंद्रावती भवन रायपुर द्वारा प्राप्त पत्र एवं सचिव छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक उपभोक्ता संरक्षण रायपुर द्वारा दिए गए निर्देश के तारतम्य में वर्तमान में प्रचलित राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए कलेक्टर अंकित आनंद ने नगर पालिक निगम भिलाई के अधिकारी कर्मचारियों का दल का गठन कर 15 जुलाई से 29 जुलाई तक के लिए शिविर हेतु आदेश जारी कर ड्यूटी निर्धारित कर दी है।

शिविर स्थल इस प्रकार होंगे-

वार्ड क्रमांक 1 संस्कृतिक भवन खमरिया बस्ती, सामुदायिक भवन गायत्री मंदिर के पास मॉडल टाउन वार्ड क्रमांक 2, संस्कृतिक भवन कोसा नगर वार्ड क्रमांक 3, सांस्कृतिक भवन कृष्णा नगर हनुमान मंदिर के पास वार्ड क्रमांक 4, सामुदायिक भवन भीम नगर सुपेला वार्ड क्रमांक 5, नेहरू भवन सुपेला वार्ड क्रमांक 6, सामुदायिक भवन मुरूम खदान फरीद नगर वार्ड क्रमांक 7, सियान सदन भवन टाटा लाइन कोहका वार्ड क्रमांक 8, संस्कृतिक भवन पुरानी बस्ती कोहका वार्ड क्रमांक 9, आमोद भवन कांट्रेक्टर कॉलोनी वार्ड क्रमांक 12, भिलाई नायर समाज स्कूल वार्ड 67, सियान सदन हुडको वार्ड 69, सियान सदन हुडको वार्ड 70, सामुदायिक भवन शांति नगर वार्ड क्रमांक 10, सांस्कृतिक भवन अंबेडकर नगर वार्ड क्रमांक 11, राम जानकी मंदिर वार्ड क्रमांक 13, रामनगर मुक्तिधाम स्कूल वार्ड क्रमांक 14, सांस्कृतिक भवन वैशाली नगर वार्ड क्रमांक 15, संस्कृतिक भवन कुरूद वार्ड क्रमांक 16, वार्ड कार्यालय वार्ड 17, चैता मैदान सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 18, छत्तीसगढ़ सदन वार्ड क्रमांक 19, सियान सदन हुडैक सेल वार्ड क्रमांक 26,सियान सदन हुडैक सेल वार्ड क्रमांक 27, वार्ड क्रमांक 20 सफाई कार्यालय, बैकुंठ धाम मंदिर वार्ड 21, आंगनबाड़ी केंद्र पानी टंकी के पास वार्ड 22, रविदास भवन वार्ड 23, दुर्गा पारा सांस्कृतिक भवन वार्ड 24, पार्षद कार्यालय वार्ड 25, सेक्टर 3 शिव मंदिर वार्ड 46, मानव आश्रम सेक्टर 1 वार्ड 47 एवं 48, हनुमान मंदिर सेक्टर 2 वार्ड 49 एवं 50, मंगल भवन मंडल बाजार वार्ड 28, जलाराम मंदिर बापूनगर वार्ड 29, साईं मंदिर ग्राउंड वार्ड 30, दुर्गा मंदिर सामुदायिक भवन वार्ड 31, पंडित नेहरू स्कूल वार्ड 32, पंप हाउस मैदान सामुदायिक भवन वार्ड 33, गणेश पंडाल मंच वार्ड 34, गणेश मैदान सोसायटी शास्त्री नगर सड़क नंबर 34 वार्ड 35, पंचशील उत्तर माध्यमिक विद्यालय वार्ड 36, सामुदायिक खेल मैदान के पीछे वार्ड 37, शिवाजी नगर चंद्रमा चौक डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर शीतला मंदिर शहीद वीर नारायण सिंह शीतला मंदिर मंच वार्ड 38, शासकीय प्राथमिक शाला पुरैना वार्ड 39, सतविजय ऑडिटोरियम शेड वार्ड 51, दुर्गा मंच सेक्टर 5 भिलाई वार्ड 53 एवं 54, जोन कार्यालय सेक्टर 6 भिलाई वार्ड 56 एवं 57, बीएसपी सीनियर सेकेंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल सेक्टर 10 वार्ड 64, शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला सेक्टर 7 भिलाई वार्ड 65 एवं 66, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला हॉस्पिटल सेक्टर सेक्टर 9 वार्ड 68, मंगल भवन डूंडेरा वार्ड 40 एवं 41, सांस्कृतिक भवन नेवई वार्ड 42, इंदिरा चौक भवन स्टेशन मरोदा वार्ड 43, कल्याणी मंदिर दुर्गा मंच वार्ड 44 एवं 45, सांस्कृतिक भवन रिसाली वार्ड 58,59,60 एवं 61, सामुदायिक भवन रूआबांधा वार्ड 62 मे राशन कार्ड नवीनीकरण का शिविर लगाया जाएगा जिसके नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी कर दी गई है। साथ ही सत्यापन दल सहयोगी कर्मचारी एवं प्रावधानित सक्षम अधिकारी की भी नियुक्ति की गई है।

सत्यापन दल में संलग्न सहयोगी कर्मचारियों द्वारा राशन कार्ड धारकों को 15 जुलाई से 29 जुलाई 2019 तक निर्धारित स्थल पर उपस्थित रहकर  विहित प्रारूप 01 आवेदन पत्र राशन कार्ड धारकों में वितरित करना तथा उनसे इस प्रपत्र के साथ मुखिया की दो पासपोर्ट साइज फोटो, परिवार के सभी सदस्यों के आधार की छाया प्रति, मुखिया के बैंक खाता की छाया प्रति तथा राशन कार्ड की प्रथम एवं अंतिम पृष्ठ की छाया प्रति के साथ प्राप्त करने की कार्यवाही की जाएगी। प्राप्त आवेदनों को प्रतिदिन पंजी में दर्ज किया जाना है। बिना आधार वाले राशन कार्ड संदिग्ध एवं शिकायत संबंधी राशन कार्डो की जांच सत्यापन दल द्वारा की जाएगी। नोडल अधिकारी प्रतिदिन भ्रमण कर राशन कार्ड नवीनीकरण की सतत मॉनिटरिंग करेंगे।

खाद्य विभाग से आए हुए अधिकारी दीपा वर्मा ने प्रशिक्षण देते हुए कहा  की नवीन राशन कार्ड का आवेदन अभी नहीं लेना है इसके लिए शासन से भी कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। बताया की दल के लोगों को राशन कार्ड की सूची घोषणा पत्र एवं कीट जिसमें रजिस्टर आदि होगा प्रदाय कर दिया गया है समय प्रातः 10:00 से 5:00 बजे तक शिविर का समय होना दीपा वर्मा द्वारा प्रशिक्षण देते हुए बताया गया। सक्षम अधिकारी को भौतिक सत्यापन के लिए एप्लीकेशन प्रदान किया जाएगा।

आयुक्त एसके सुंदरानी ने ड्यूटी में नियुक्त समस्त कर्मचारियों को राशन कार्ड नवीनीकरण के कार्यों को गंभीरता से लेकर निर्वहन करने कहा है।प्रशिक्षण के दौरान उपायुक्त टीपी लहरें, खाद्य विभाग से दीपा वर्मा एवं असिस्टेंट प्रोग्रामर रीता, समस्त जोन आयुक्त, ड्यूटी में नियुक्त हुए अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here