भखारा पुलिस रक्षा समिति एंव पुलिस जनमित्र का गठन कर फर्जीवाड़ा से बचने बता रहे तरीके..

0
78

18 सितंबर 2019 ,भखारा(उपांशु साहू) । जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना भखारा द्वारा ग्राम बागतराई में ग्राम रक्षा समिति एवं पुलिस जनमित्र का गठन किया गया एवं सामुदायिक पुलिसिंग के तहत गांव के लोगों को जागरूक किया गया।

ग्रामीणों को सायबर क्राइम, चिटफण्ड, एटीएम फ्राड, फर्जी बैंक काल के संबंध में जानकारी दी गई। महिलाओं को महिला संबंधी अपराधों की जानकारी दी गई एवं बच्चों को गुड टच एवं बेड टच के संबंध में भी जानकारी दी गई। यातायात नियमों का पालन किये जाने एवं हेलमेट लगाकर मोटरसाइकिल चलाने के लिए लगातार भखारा पुलिस रक्षा समिति एंव पुलिस जनमित्र का गठन कर लोगो को जागरूकता लाने का काम कर रही है।

युवाओं को नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, फर्जी फोनकॉल, चेहरा पहचानो इनाम जीतो, फर्जी लाटरी लगने का झांसा, जेवर चमकाने वाले गिरोह से दूर रहने के लिए बताया गया। बच्चों को गुड टच बेडटच के संबंध में जानकारी दी गई एवं टावर लगाने के नाम से ठगी एवं लोन के नाम पर ठगी किये जाने वाले गिरोह से दूर रहने के बारे में जानकारी दी गई।

गांव में कोई भी अनजान, संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल देने के लिए थाना भखारा एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम का नंबर नोट कराया गया। कार्यक्रम में थाना भखारा से उप निरीक्षक उत्तम सोरी, प्रकाश सोनी, थाना स्टाफ एवं गांव सरपंच सहित महिलाएं एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।