एक्शन में बेमेतरा कलेक्टर, लापरवाही बरतने वाले दो पटवारी निलंबित, 4 को भेजा शोकॉज नोटिस.. डिप्टी कलेक्टर ने की थी अनुशंसा..

0
265

बेमेतरा। जिले में चल रहे गिरदावरी और राजस्व पकवाड़ा को लेकर बेमेतरा कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी सख्त नजर आ रही है। जिले में चल रहा है गिरदावरी को लेकर कलेक्टर शिखा राजपूत ने डिप्टी कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा को बेमेतरा समीक्षा के लिए भेजा था। जहां डिप्टी कलेक्टर ने बेमेतरा विकासखंड के खण्डसरा, दाढ़ी, सारंगपुर, बंधी, पंचभैया इलाके में विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। जहां पटवारी द्वारा कार्यों में भारी लापरवाही पाई गई। इसके बाद डिप्टी कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा ने समीक्षा रिपोर्ट कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी को दिया। कलेक्टर ने लापरवाही बरतने वाले 2 पटवारी कोमल चंद्राकर रोहित लहरी को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं चार पटवारी कुमार गौरव साहू सनत मंडावी राम चरण वर्मा देवेंद्र सिंह ठाकुर को शोकॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

  • निरीक्षण में निकले डिप्टी कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा ने पकड़ी बड़ी लापरवाही
  • डिप्टी कलेक्टर के अनुशंसा पर दो पटवारी निलंबित
  • कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने किया निलंबित
  • चार पटवारियों को शो कॉज नोटिस
  • पटवारी कोमल चंद्राकर, रोहित लहरी को काम में लापरवाही बरतने के कारण किया निलंबित
  • जिले में गिरदावरी को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई
  • डिप्टी कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा ने कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी को दिया था समीक्षा रिपोर्ट