VIDEO: पिकनिक मनाने गए स्कूली बच्चों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, बचने के लिए टीचर पानी में कूदे, वहां भी मधुमक्खियों ने नहीं छोड़ा, टीआई ने सिपाही को बुलाया, तब मच्छरदानी से निकाला, देखिए ये वीडियो…

0
80

18 मार्च 2019 रायगढ़। पिकनिक मनाने पहुंचे स्कूलों के नौनिहालों के साथ गंभीर घटना घट जाती यदि मौक़े पर पुलिस ना होती। दरअसल स्कूल का स्टाफ़ 56 बच्चों के साथ रामझरना पहुँचा था। जहाँ धुंए की वजह से मधुमक्खियों के झूंड ने हमला कर दिया। बुरी तरह हड़बड़ाए बच्चों के साथ अनहोनी हो सकती थी लेकिन तभी भूपदेवपुर पुलिस वहाँ देवदूत की तरह अवतरित हुई और मच्छरदानियों के भीतर बच्चों को टोलियों में वहाँ से हटाया गया। वहीं स्कूल टीचर डंक से बचने के लिए झरने के पानी में कूदे। वहां भी मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। संजीवनी 108 को बुलाया गया। तब उन्हें मेकाहारा भेजा गया।


मामला भेंगारी मिडिल स्कूल के बच्चों का है जो कि अपने शिक्षिकों के साथ पिकनिक मनाने पहुँचे थे। खाना बनाने के दौरान धुंए ने मधुमक्खियों को विचलित कर दिया और वे आक्रामक होकर हमला करने लगीं, शिक्षकों ने आनन फ़ानन में बच्चों को किनारे करने की कोशिश की, संयोग से भूपदेवपुर थाना प्रभारी चमन सिंह स्टाफ़ के साथ वहाँ पहुँचे और बच्चों को बचाने के लिए थाने से मच्छरदानीयां मँगाई गई और उसके कव्हर के साथ नौनिहालों को वहाँ से बमुश्किल निकाला जा सका। हालांकि इस पूरी कवायद के बावजूद प्रायमरी स्कुल के हेडमास्टर को मधुमक्खियों ने बुरी तरह घायल किया जिन्हे अस्पताल दाखिल कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here