अभी नहीं खुलेंगे बार, होटल, रेस्टोरेंट.. राज्य सरकार का 12 जुलाई तक बंद रखने का फैसला….

0
323

रायपुर 6 जुलाई 2020 छत्तीसगढ़ में रविवार को 46 नए कोरोना मरीज मिले है। जिसके बाद प्रदेश में संक्रमित लोगो की संख्या 3207 पहुंच गई है। वही राज्य सरकार ने 5 जुलाई तक होटलों, बार ,रेस्टोरेंट और क्लबों को बंद रखे के आदेश दिए थे। पर अब इसको बढ़ा दिया गया है। अब प्रदेश में होटलों, रेस्टोरेंट और क्लबों को 12 जुलाई तक बंद रखा जायेगा।

होटल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कमलजीत होरा ने बताया कि होटल और रेस्टोरेंट खुले हैं लेकिन कारोबार बहुत बुरा चल रहा है । ऐसे में बार खोलने की अनुमति मिलनी चाहिए।
इधर, राजधानी में नए केस मिलने का सिलसिला जारी है। राज्य में अब तक 3207 मरीज मिल चुके हैं। इनमें 2578 को इलाज के बाद छुट्‌टी दी जा चुकी है। नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 615 है। प्रदेश में कोरोना से अब तक 14 मौत हो चुकी है।