13 से 28 अप्रैल में 9 दिन बैंक बंद, पंद्रह दिन में हर दूसरे या तीसरे दिन अवकाश, पढ़े पूरे 15 दिन की बैंक की व्यवस्था…

0
78

13 अप्रैल 2019, भिलाई। आम जनता, व्यापारी, नौकरीपेशा और ग्राहक एक पखवाड़े के भीतर सिर्फ सात दिन बैकिंग सुविधा का फायदा उठा सकेंगे। शेष 9 दिन अवकाश रहेगा। 13 से 28 अप्रैल तक हर दूसरे दिन या तीसरे दिन अवकाश है। इसके बाद भी ग्राहकों को छुट्टी का कोई गम नहीं है। क्योंकि बैंकों ने पूरी व्यवस्था कर रखी है।

  • अप्रैल का महीना बैंकर्स के लिए खुशहाली का होता है तो वहीं ग्राहकों के लिए टेंशन वाला रहता है।
  • इस बार ग्राहकों के लिए ऐसा कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि लगातार तीन या चार दिन एक भी छुट्टी नहीं है।
  • हर दूसरे या तीसरे दिन बैंकों का दरवाजा खुलेगा। इसलिए किसी को कोई गम नहीं होगा।
  • आसानी से अपना लेनदेन कर सकेंगे। एक बात जरूर है कि यदि कोई बैंक कर्मचारी एक या दो दिन की छुट्टी लेता है तो उसे दो या तीन दिन का अतिरिक्त छुट्टी का गिफ्ट मिलेगा।
  • 13 अप्रैल को शानिवार अवकाश था।
  • कल रविवार है।
  • 15 व 16 को बैंक खुलेंगे।
  • 17 को महावीर जयंती का अवकाश है।
  • 18 को शाखाएं खुली रहेंगी।
  • लेकिन 19 को गुड फ्राइडे का अवकाश रहेगा।
  • 20 को फिर से बैंक खुलेंगे, 21 रविवार अवकाश रहेगा।
  • 22 को दोबारा शाखाएं खुलेंगी लेकिन 23 को लोकसभा चुनाव के कारण अवकाश होगा।
  • 24 व 25, 26 को बैंक खुले रहेंगे जबकि 27 को चौथा शनिवार होने के कारण बंद रहेगा।
  • 28 को रविवार है।
  • एसबीआइ सहित पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को कोई असुविधा न हो इसके लिए व्यापक इंतजाम भी कर रखा है।
  • मसलन एटीएम में पर्याप्त करेंसी, ऑनलाइन लेन देन पर फोकस, एसबीआइ यूनो एप को लेकर ग्राहकों को जानकारी भेजी जा रही है।
  • बैकों में अवकश को लेकर कैलेंडर है जिसके मुताबिक ही छुट्टियां है।
  • द्वितीय व चतुर्थ शनिवार एवं रविवार अवकाश सामान्य है।
  • इसके अलावा हर साल मिलने वाली छुट्टियां ही हैं।
  • ग्राहकों को कोई दिक्कत नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here