प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में MIC, सामान्य सभा और तमाम बैठकों पर लगायी रोक… बजट के लिए भी गाइडलाइन जारी…

0
98

रायपुर 23 मार्च, 2020। नगरीय प्रशासन विभाग ने कोरोना वायरस के बचाव के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। सभी निगमों में बैठकों पर 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी गयी है। नगरीय प्रशासन विभाग की तरफ से इस बाबत सभी निगम कमिश्नरों को निर्देश जारी कर दिया गया है। राज्य सरकार के इस निर्देश के बाद अब किसी भी निगम में एमआईसी, सामान्य सभा और अपील समिति की बैठक नहीं होगी। सचिव अलरमेलमंगई डी इस आदेश का कड़ाई से पालन का निर्देश दिया है।

  • निगमों के बजट को लेकर भी राज्य सरकार का निर्देश है कि आयुक्त छत्तीसगढ़ नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 की धारा 98 के अनुरूप कार्यवाही करें।
  • राज्य सरकार से कई आयुक्तों ने बजट के संदर्भ में मार्गदर्शन मांगा था, जिसके बाद आज राज्य सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी किया गया है।
  • नगरीय प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक अगर नगर पंचायत व परिषद में बजट की प्रक्रिया नहीं हुई है, तो वो नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 116 की उप धारा 3 में दिये गये प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई करेंगे।
  • नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों को लेकर भी निर्देश जारी किया गया है।
  • निकाय क्षेत्र में पीआईसी, परिषद, अपील समिति की बैठकों पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया है। निर्देश दिया गया है कि 31 मार्च तक बैठक स्थगित कर दिया जाये।