AUSvsIND: ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक जीत, 2-1 से वनडे सीरीज पर भी कब्जा

0
110

18 जनवारी 2019, नई दिल्ली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का अंतिम मैच 7 विकेट से जीत लिया है। मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान में खेले गए इस मैच को जीतकर भारत ने इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। यह भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी जमीन पर पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है। इस तरह से भारत का गोल्डन डबल पूरा हो गया है। इस जीत में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की 87 रनों की नाबाद पारी का अहम योगदान रहा। धोनी ने सीरीज के तीनों मैचों में अर्धशतक जड़ा और अंतिम दो मैचों में तो भारत को जीत भी दिलाई। इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर धोनी को मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड दिया गया है। धोनी के अलावा इस जीत में केदार जाधव ने भी नाबाद 61 रनों की अहम पारी खेली।

इससे पहले मैच में टॉस जीतकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते कंगारू टीम 48.4 ओवर में 230 रन बनाकर आउट हो गई। 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय पारी भी कुछ खास नहीं रही। सीरीज के दोनों मैचों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा (9) सस्ते में आउट हो गए। उसके बाद धवन और कोहली ने सावधानी से भारत की पारी को आगे बढ़ाया। जब यह जोड़ी सेट होती दिख रही थी तभी धवन (23) स्टोइनिस को उनकी ही गेंद पर कैच थमा बैठे।

कुछ ऐसा ही केस कोहली के साथ भी देखने को मिला जब वे अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, तभी 46 रन (62 गेंद) बनाकर आउट हो गए। इससे पहले यजुवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 230 रनों पर ऑल आउट कर दिया। सीरीज में पहला मैच खेल रहे चहल कोहली के लिए तुरूप का इक्का साबित हुए। पूरे पारी के दौरान कंगारू बल्लेबाज उनको पढ़ने में जूझते रहे। चहल ने मेलबर्न के मैदान में किसी भारतीय स्पिनर की ओर से यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का नमूना पेश किया। चहल ने 10 ओवरों में 42 रन देकर कुल 6 विकेट लिए। चहल को ‘मैन ऑफ द मैच’ दिया गया है। चहल के अलावा मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने भी उम्दा गेंदबाजी का मुजायरा पेश करते हुए आपस में दो-दो विकेट बांटें। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग की बात करें तो कंगारू कप्तान फिंच के लिए यह सीरीज बुरा सपना साबित हुई है। एक बार से नाकाम रहे फिंच केवल 14 रन बनाकर चलते बने। उनको भुवी ने पगबाधा आउट किया।

जबकि कंगारू ओपनर एलेक्स कैरी भी कुछ खास नहीं कर सकें और 5 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद ख्वाजा (34) और शॉन मार्श (39) ने पारी को संभालने की भरसक कोशिश की लेकिन दोनों को चहल ने चलता कर दिया। पीटर हैंड्सकांब (58 रन) ने जरूर अर्धशतक लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here