स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन में मितानिनों ने गृहमंत्री को समस्या से कराया अवगत.. ताम्रध्वज साहू ने मितानिनों की तारीफ में बोले- आपके प्रयास से हम तक पहुंच रही समस्या..

0
161

दुर्ग@ राजेंद्र साहू 20 अक्टूबर, 2019। दुर्ग ग्रामीण क्षेत्रों के मूलभूत समस्याओं को लेकर आशा मितानिन कार्यकताओं ने एक दिवसीय स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन का आयोजन ग्राम निकुम में किया गया। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित इस सम्मेलन में जिले भर से आये लोगों ने समस्याओं की लिस्ट बनाकर निराकरण करने के लिये गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया।

मितानिनो द्वारा नाटक के माध्यम से सरकारी और प्राइवेट आस्पताल में होने वाले सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू थे। अध्यक्षता अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग माया बेलचंदन, जिला पंचायत सदस्य मुकेश बेलचंदन, जतंय देशमुख, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग महेन्द्र सिन्हा, प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस पुकेश चन्द्राकर, भूपेंद्र बेलचंदन, दीपिका चंद्रवंशी, संतोषी मुकसुदन साहू जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत निकुम सरपंच शारदा धुर्वे, सँयुक्त महामंत्री रूपेश देशमुख, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नंद कुमार साहू,बीएमो डॉ बंजारे, डॉ संजीव शुक्ला, मुरली, तारा शर्मा, डॉ पिलेश्वर साहू उपस्थित रहे। साथ ही साथ आगंनबाडी कार्यकर्ता, मितानिन, सहायक आस पास के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत देश के राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के तैलचित्र में पूजा अर्चना कर किया गया।तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वगात व पौधे देकर मितानिन बहनों द्वारा सम्मान किया गया।इस अवसर पर बीएमो डॉ बंजारे द्वारा समुदायिक स्वास्थ केंद्र की समस्याओं को अवगत कराया जिसमें पेयजल की व्यवस्था, मितानिन बहनों के लिये प्रतिक्षालय, कर्मचारी बैठक, सामुदायिक हाल, प्रसव कक्ष, डेंटल भवन, सी.सी रोड, सोनुग्राफी मशीन, इस्ट्रिट लाइट, उद्यानकी सहित अन्य मांगों पर मंत्री जी को अवगत कराया।

इस कार्यक्रम के विषय आतिथि जनपद उपाध्यक्ष महेंद्र सिन्हा ने कहा कि आज मितानिन बहनों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है वे अपनी लगन, मेहनथ से सामज में एक नई दिशा दे रही है।साथ ही इस कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रही जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन ने भी मितानिन बहने आज स्वास्थ के साथ जुड़कर लगातार अपनी सहभागिता निभा रही है आज हमें जरूरत है इनका हम संम्मान करे।

इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि ताम्रध्वज साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम स्वास्थ स्वच्छता एवं पोषन समिति के माध्यम से ग्राम स्तर पर निगरानी एवं कार्य योजना का निर्माण समस्या का समाधान के लिये प्रयास इन मितानिन बहनों के द्वारा किया जा रहा है जो काफी सहरानीय है। दुर्ग ब्लॉक के 443 मितानिन आज केंद्र व राज्य सरकार के कई योजनाओं का विशुद्ध रूप से सेवा भाव काम है। सर्वाधिक सेवा समर्पण काम आपके द्वारा जानता के हितों में लगातार सक्रीय रूप से मितानिन कर रही है। आज महिलाये हर क्षेत्रों में आगे आकर काम कर रही है। आज हमारे जीवन मे स्वास्थ सबसे उपयोगी चीज़ है आज हमारा जीवन यापन का तरीका बदल गया है जिससे कई तरह की बीमारिया बढ़ रही है आज युवा नशा में लिफ़्त हो चुका है,हमें अपने जीवन मे बदलाव लाने की जरूरत है ,सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा,गुरुवा और बाड़ी के योजना को विस्तार से बताया।आज हर तरफ वातावरण प्रदूषण है हमारे खान पान का तरीका बदल गया है, इस ओर हमें जागरूकता अभियान की जरूरत है, आज भौतिकवादी युग फैशन, दिखावा में हम आज जा रहे है ये सब छोड़कर हमें अपनी सांस्कृति को अपनाना है आने वाले 23 नवंबर को मितानिन दिवस के दिन दुर्ग ब्लॉक के सभी मितानियो का संम्मान किया जायेगा। इस स्वास्थ केंद्र को हर सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी, अंत मे जर्जर भवन हेतु अपने विधायक निधि से 7 लाख रुपये देने की घोषणा किया। इस कार्यक्रम के संचालक मितानिन भुनेश्वरी साहू ने किया। इस अवसर पर समस्त मितानिन गण व ग्रामीण जन सैकड़ो की उपस्तिथ थे।