टाउनशिप की तरह पटरीपार के वार्डों में भी नल खुलते ही बंद होगी बिजली, लोगो को पर्याप्त पानी देने आयुक्त सुंदरानी ने जारी किया फरमान, देखिए किस वार्ड में सुबह कब बंद होगी बिजली आपूर्ति..

0
89

05 अप्रैल 2019 भिलाई। बनें करेव साहब जऊन नल आये के बेर बिजली ला बंद करथो, तभे हमन ला पानी मिलथे नहीं त बुंद भर पानी बर ए नल ओ नल गिंजरन, अऊ दूसर मन ला पानी म गाड़ी धोवत देखन त हमर जी कल्ला जाये।

निगम की टीम शुक्रवार को प्रातः 6 बजे पेयजल आपूर्ति के दौरान किये जा रहे बिजली बंद पर लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए निकली तब उक्त बातें वार्ड-21 बैकुण्ठधाम निवासी प्रेरणा साहू ने कही। उन्होंने बताया कि नगर निगम पानी तो प्रतिदिन अपने समय में देता है लेकिन मोटर पम्प वाले पूरे पानी सप्लाई के दौरान मोटर को चालू रखते हैं जिसके कारण बिना मोटर वाले को पानी नहीं मिलता।

  • जलापूर्ति के समय लाईट बन्द होने से अच्छा फोर्स के साथ पानी आ रहा है और अब हमें पानी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ रहा है।
  • आयुक्त एसके सुंदरानी के निर्देश पर सम्पूर्ण निगम क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के समय विद्युत अवरोध किया जा रहा है जिसकी जांच करने एवं लोगों से प्रतिक्रिया जानने के लिए जोन आयुक्त एसपी साहू, जनसम्पर्क अधिकारी पीसी सार्वा, सहायक अभियंता केके गुप्ता, एवं जोन के अन्य अधिकारी, संतोषीपारा, बैकुण्ठधाम, शारदापारा, गांधी चैक, फल लाईन, प्रगति नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से जलापूर्ति के विषय में विस्तृत चर्चा की।
  • प्रमिला बाई, वृन्दा बाई, उषा देवी, पुनम पटेल, भगवती यादव, ललिता देवी, उमेश चैहान ने बताया कि निगम द्वारा निर्धारित समय में नल में पानी तो छोड़ा जा रहा है।
  • लेकिन हमारे बस्ती तक आते-आते पानी का प्रवाह बहुत ही कमजोर पड़ जाता है, लेकिन जब से नल के समय में बिजली बंद हो रहा है तब से तेज प्रवाह के साथ पानी नलों में आ रहा है।
  • बिजली के रहते नल खुलने पर ज्यादातर घरों में मोटर होने के कारण सार्वजनिक नलों से बुंद-बुंद टपक रहे पानी से ही हमारा गुजारा चल रहा था।
  • बता दें कि नलों से कम पानी आने की शिकायत को ध्यान में रखकर आयुक्त सुंदरानी ने विद्युत विभाग से चर्चा कर हर जोन में किये जा रहे पानी सप्लाई के समय विद्युत अवरोध करने के लिए विद्युत मण्डल को पत्र प्रेषित किये थे।
  • जिसपर अमल करते हुए जोन 01 नेहरु नगर, 02 वैशाली नगर, 03 मदर टेरेसा नगर, 04 शिवाजी नगर खुर्सीपार में पेयजल आपूर्ति प्रातः 6 से 7 बजे बिजली बंद किया जा रहा है इसी प्रकार जोन 06 रिसाली में जलापूर्ति के समय प्रातः 7 से 8 बजे विद्युत कटौती की जा रही है। जिसका परिणाम यह रहा कि पर्याप्त मात्रा में निजी एवं सार्वजनिक नलों में पानी पहुंच रहा है।
  • जिन क्षेत्रों में नलों से पानी नहीं पहुंच पाता उन स्थलों के लिए आयुक्त के निर्देश पर जोन स्तर से पर्याप्त मात्रा में टैंकरों से पानी सप्लाई की जा रही है, साथ ही खराब हैण्डपम्प का संधारण भी किया गया है।
  • आयुक्त सुंदरानी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि निगम द्वारा आपूर्ति की जा रही पेयजल का उपयोग व्यर्थ में या गाड़ी को धोने में न करें ताकि शुद्ध पेयजल का अपव्यय रोका जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here