छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में 48 पदों के लिए मांगे गए आवेदन, पढ़िए रिक्रूटमेंट प्रोसेस की पूरी डिटेल..

0
96

14 मार्च 2019, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में सहायक ग्रेड 3 के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। कुल 48 पदों पर भर्ती होनी है जिसमें 12वीं पास और कम्प्यूटर का एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम पास और हिन्दी व अंग्रेजी टाइपिंग योग्यताधारी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय की वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती हैं। यहीं ऑनलाइन आवेदन भी जमा करें। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति दो वर्ष की परिवीक्षा पर की जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। साथ ही टाइपिंग कौशल की परीक्षा भी अलग से आयोजित की जाएगी।

पद का नाम- सहायक ग्रेड 3 (तृतीय श्रेणी)
आवेदन की प्रारंभिक व अंतिम तिथि- 20 मार्च 2019 से 31 मार्च 2019 तक
शैक्षणिक योग्यता- 12वीं पास व कंप्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा के साथ हिन्दी व अंग्रेजी टाइपिंग का अनुभव।
वेतनमान– 19500- 62000 (लेवल-4)
आयु सीमा– 1 अप्रैल 2019 को 18 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम हो। (सिर्फ छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए) (विभिन्न वर्गों को शासन के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान)
आवेदन शुल्क-
अजा/अजजा/निःशक्तजन- 200 रुपये
अन्य पिछड़ा वर्ग- 250 रुपये
सामान्य वर्ग- 300 रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here