कहीं भी हो रहा आचार संहिता का उल्लंघन तो इस नंबर पर करें कंप्लेन, प्रशासन ने जारी किया नंबर…

0
79

12 मार्च 2019, दुर्ग। कलेक्टर अंकित आनंद ने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से लोकसभा निर्वाचन में अपने मत का प्रयोग करने की अपील की है। कलेक्टर ने अपने संदेश में कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन की तिथि तय कर दी है। इसके साथ ही आदर्श आचरण संहिता भी लागू हो गई है। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान 23 अप्रैल 2019 को संपन्न होगा। निष्पक्ष, पारदर्शी एवं पूरी तरह शांतिपूर्वक निर्वाचन के उद्देश्यों की प्राप्ति को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है तथा इस उद्देश्य को प्राप्त करने समुचित व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर ने अपनी अपील में कहा है कि मताधिकार संविधान द्वारा प्रदत्त सबसे महत्वपूर्ण अधिकारों में से है। मतदाता के रूप में सरकार चुनने में आपके मतदान की बड़ी भूमिका है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में मतदान करना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। आपकी भागीदारी से ही लोकतंत्र मजबूत होगा।

निर्वाचन कार्य पूरी तरह से निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण संपन्न हो। इसके लिए नागरिक भागीदारी भी अहम है। नागरिक के रूप में जब भी आचार संहिता का उल्लंघन होता देखें तो इसकी सूचना आप तुरंत आयोग को दे सकते हैं। आप इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत 1950 व 2330743 में कर सकते हैं। इसके अलावा सी-विजिल जैसे एप भी आप डाउनलोड कर सकते हैं। सी-विजिल में आप तुरंत शिकायत भेज सकते हैं। अगले 100 मिनट के भीतर इस संबंध में गठित टीम आपकी शिकायत का निवारण करेगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनिंदा जगहों पर आदर्श मतदान केंद्र, संगवारी मतदान केंद्र एवं दिव्यांग मतदान केंद्र भी बनाए जाएंगे। इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों में दिव्यांगजनों के लिए रैंप की व्यवस्था होगी। व्हील चेयर की व्यवस्था भी सभी मतदान केंद्रों में होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here