अनिल कुंबले फिर बने ICC क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन, अगले तीन साल तक संभालेंगे पद, मीटिंग में उठाया सुरक्षा का मुद्दा

0
114

दुबई। भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को शनिवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) क्रिकेट कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह उनका दूसरा और अंतिम कार्यकाल होगा और वह अगले तीन साल तक ICC क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष होंगे। इसके साथ ही BCCI ने ICC द्वारा आयाजित की गई मीटिंग में सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया।

बता दें कि कुंबले इससे पहले भी आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं। 2012 में कुंबले को आईसीसी क्रिकेट समिति का सदस्य बनाया गया था और साल 2013 में उन्हें समिति का अध्यक्ष बनाया गया था।

साल 2008 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ‘जंबों’ नाम से मशहूर कुंबले ने कई प्रशासनिक पदों पर काम किया। आईसीसी क्रिकेट समिति के सदस्य और अध्यक्ष बनने के बाद साल 2016 में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बने थे।

अनिल कुंबले ने जून 2016 में रवि शास्त्री और टॉम मूडी जैसे 57 दिग्गजों को पछाड़कर टीम इंडिया के कोच बने थे। उनका चयन सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति ने किया था। हालांकि, टीम इंडिया के कोच पद पर वह ज्यादा दिन तक बने नहीं रहे। एक साल बाद यानी जून 2017 में उन्होंने कोच पद से इस्तीफा दे दिया।

दरअसल, आईसीसी ने शनिवार को दुबई में छह दिवसीय बैठकें संपन्न हुई। इसी में कुंबले को क्रिकेट सिमित के अध्यक्ष बनाने के फैसले पर सहमति बनी। इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात को आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप और स्कॉटलैंड को आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के क्वॉलिफायर इवेंट के लिए चुना गया। स्कॉटलैंड 31 अगस्त से 7 सितंबर 2019 तक महिलाओं के आयोजन की मेजबानी करेगा और यूएई 11 अक्टूबर से 3 नवंबर 2019 तक पुरुषों के आयोजन की मेजबानी करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here