VIDEO: टिकट नहीं मिलने से नाराज राकेश पांडेय ने सीएम को टारगेट करते दिया बड़ा बयान, बोले- सीएम का बेटा चुनाव लड़ सकता है तो मैं क्यों नहीं, डाहरे के साथ सभी ने दिया इस्तीफा, और क्या बोले राकेश देखिए वीडियो…

0
167

30 अक्टूबर 2018 भिलाई@मनोज कुमार साहू। वैशाली नगर विधानसभा सीट से भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय के भाई राकेश पांडेय का बड़ा बयान आया है। मंगलवार को राकेश पांडेय के निवास में भाजपा कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। उन्हें टिकट नहीं दिए जाने का जबरदस्त विरोध कर रहे हैं। सोमवार की रात बीजेपी की लिस्ट आने के बाद भिलाई बीजेपी में खलबली मच गई दरअसल सरोज के भाई राकेश पांडे वैशाली नगर विधानसभा सीट से दावेदार कर रहे थे उन्हें पूरा विश्वास था कि इस बार उन्हें ही टिकट दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसके बाद से भिलाई संगठन के पदाधिकारी खासे नाराज दिख रहे हैं
मीडिया से बातचीत करते हुए राकेश ने कहा, प्रत्याशी घोषणा से हमारे कार्यकर्ता काफी नाराज है। वही संगठन के इस फैसले से उन्होंने पूर्ण सहमति जताई है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्याशी की घोषणा के बाद एक दूसरी प्रक्रिया नामांकन की होती है। जिसका में बी-फॉर्म मिलने तक का इंतजार करूंगा। उसके बाद आगे की रणनीति तय किया जाएगा। निर्दलीय चुनाव लड़ने पर उन्होंने साफ कहा कि बीफार्म आने के बाद ही इस बारे में तय की जाएगी। कार्यकर्ताओं की भावना है उनके द्वारा असहमति व्यक्त की जा रही है।  इस्तीफे के सवाल पर राकेश ने कहा, जिलाध्यक्ष सांवला राम डाहरे समेत सभी ने इस्तीफा दे दिया है। 

और क्या कहा राकेश ने…
– भाजपा नेता राकेश पांडेय ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि यह भावनाएं है इसमें कोई दबाव नहीं है जिसने 30 साल जिस पार्टी में काम किया। उसे अपनी भावना व्यक्त करने का पूरा अधिकार है
– राकेश ने भाजपा संगठन और मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का यह दोहरा मापदंड है। इस दोहरे मापदंड का मैं असहमति जताता हूं
प्रदेश में मुख्यमंत्री का बेटा चुनाव लड़ सकता है। बलीराम कश्यप का बेटा दिनेश कश्यप और केदार कश्यप चुनाव लड़ सकता है। बंशीलाल महतो का बेटा विकास महतो, रणविजय सिंह जूदेव युद्ध देव की पत्नी चुनाव लड़ सकती है तो मैं क्यों नहीं…।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here