आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सीएम भूपेश को गिफ्ट की छत्तीसगढ़ी व्यंजन की थाल, मानदेय बढ़ाने पर किया धन्यवाद..

0
136

रायपुर 24 जुलाई, 2019। जन चौपाल भेट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज रायपुर शहर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने मुलाकात की। उन्होंने 1 जुलाई 2019 से बढ़े मानदेय के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हरेली और तीज पर भी अवकाश के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ी व्यंजन का थाल गिफ्ट किया।

  • रायपुर जिले की आंगनबॉडी कार्यकर्ताओ और सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हरेली और तीज के लिए अवकाश देने पर आभार व्यक्त किया।
  • जन चौपाल भेट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री निवास में इन कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ी व्यंजन का थाल भेंट किया।
  • इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक कुलदीप जुनेजा भी उपस्थित थे।
  • उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वर्तमान में पांच हजार रूपए है, जिसमे जब मानदेय मिल रहा था जिसमें 1 जुलाई से पंद्रह सौ रूपए की बढ़ोतरी की गई है। अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को साढे छह हजार रूपए प्राप्त होंगे।

इसी प्रकार आंगनबाड़ी सहायिकाओं को वर्तमान में ढाई हजार रुपए मिल रहे थे उनके मानदेय में 750 रुपए की वृद्धि कर उनका मानदेय 3250 रूपएऔर मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 3250 से बढ़ाकर साढे चार हजार कर दिया गया है। मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1250 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here